भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित राज्य मध्य प्रदेश में शिक्षाकर्मियों ने सिर मुंडवा कर अपने अधिकारों के प्रति सरकार का ध्यान खींचने की कोशिश की है।
फोटो- ANIन्यूज़ एजेंसी ANI ख़बर के मुताबिक, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अध्यापक अधिकार यात्रा के तहत शिक्षक और शिक्षिकाओं दोनों ने अपने सिर मुंडवाकर विरोध दर्ज कराया है, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं है। अपनी मांगों के समर्थन में टीचरों ने अपना सिर मुंडवाया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि शिक्षाकर्मी लंबे समय से ‘समान कार्यों के लिए समान वेतन’ और उचित ट्रांसफर नीति की मांग करते रहे हैं। शिक्षाकर्मियों ने इसके साथ ही अन्य मांगें भी उठाई हैं।
#MadhyaPradesh: Teachers shaved their heads as a part of their 'Adhyapak Adhikar Yatra' protest where they are demanding equal pay for equal work, a proper transfer policy among other demands in Bhopal. pic.twitter.com/tRq3mwr0N0
— ANI (@ANI) January 13, 2018
बता दें कि, अभी कुछ दिनों पहले ही मध्य प्रदेश की शिक्षा और शिक्षा के स्तर की पोल खोलती कुछ तस्वीरें सामने आई थी, जो बेहद ही चोंकाने वाली थी। मध्य प्रदेश के छतरपुर के सूरजपुरा में यह बच्चें खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं। वहीं, इन स्कूली बच्चों को मिड डे मील में नमक-रोटी खाने को मिलता है।
इतना ही नहीं, वहां पर कुआं हैंडपम्प न होने की वजह से बच्चे खेत में बने नाले से पानी पीने को मजबूर हैं। बता दें कि, राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार है और वहां के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है।
Madhya Pradesh: Children at a school study in open, drink canal water, eat salt & chapati in mid-day meal in Chhatarpur's Surajpura pic.twitter.com/Wp3TOyfVYE
— ANI (@ANI) January 9, 2018
वहीं, इस मामले को लेकर छतरपुर के डीएम रमेश भंडारी ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि, मैंने वहां एक जांच टीम भेजी, उन्होंने मध्य दिन के भोजन में अनियमितता देखी, हम इस पर कार्रवाइ करेंगे। लेकिन पानी की कोई समस्या नहीं है बच्चे स्कूल के परिसर में अच्छी तरह से स्वीकृत ट्यूब से पानी पीते हैं।