मुंबई: अभिनेता दिलीप कुमार के बंगले पर कब्जे की कोशिश करने वाले बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज

0

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है जिसने बॉलीवुड के दिग्‍गज अभिनेता दिलीप कुमार के उपनगर बांद्रा स्थित बंगले पर कथित रूप से कब्जा करने की कोशिश की थी।

file photo- Dilip Kumar

न्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि बिल्डर समीर भोजवानी ने उन दो भूखंडों पर अपना झूठा दावा किया था जिन पर यह बंगला बना है। यह बंगला बांद्रा के संभ्रांत पाली हिल इलाके में है।

पुलिस को संदेह है कि बंगले पर कब्जे के लिए भोजवानी ने कुछ दस्तावेज जालसाजी कर बनाए थे। पुलिस उपायुक्त पराग मानेरे ने कहा कि दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने पुलिस में भोजवानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

सोमवार को बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा, हम मामले की गहराई से पड़ताल कर रहे हैं और उसी के मुताबिक कदम उठाया जाएगा।

भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अन्य पुलिस अधिकारी ने दर्ज शिकायत के आधार पर बताया कि दिग्गज अभिनेता ने बंगले के लिए ये दोनों भूखंड वर्ष 1953 में 1.40 लाख रुपये में खरीदे थे।

भोजवानी ने दावा किया कि उसके पिता ने वर्ष 1980 में वह संपात्ति मूलराज खता न्यास से खरीद ली थी, फिलहाल भोजवानी फरार है।

मामला दर्ज किए जाने के बाद आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों ने बांद्रा में भोजवानी के आवास पर छापा मारा। अधिकारी ने बताया कि वहां से चाकू और छुरे समेत कई हथियार बरामद किए गए।

Previous articleAanchal Thakur creates history by winning first international medal in skiing
Next articleHafiz Saeed visited UK before 9/11 attacks, urged Muslims to become jihadis: BBC investigation