एकता कपूर ने शेयर की अपनी संघर्ष की कहानी, कहा- शुरुआत में चैनल वाले लोग मिलना तक नहीं चाहते थे

0

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र की बेटी और छोटे पर्दे की फेमस प्रोड्यूसर एकता कपूर को अपने करियर के शुरुआती दौर में काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। यहां तक की कोई भी चैनल का मालिक उनसे शो के सिलसिले में उनसे मिलना ही नहीं चाहता था। इस बात का खुलासा एकता ने खुद किया है।

फाइल फोटो- एकता कपूर

नवभारत टाइम्स में छपी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, एकता ने टीवी शो ‘टेड टॉक्स इंडिया नई सोच’ पर कहा कि, ‘जीवन अच्छा था लेकिन मेरे पास कोई वैकल्पिक योजना नहीं थी, मेरे पास कोई विकल्प नहीं था। कभी-कभी आपकी सबसे बड़ी आफत आपके लिए आशीर्वाद बन जाती है। मैंने टीवी सीरियल बिजनस शुरू करने का निर्णय लिया।’

उन्होंने कहा, ‘शुरुआत में मेरी कई परियोजनाओं को अस्वीकार कर दिया गया। सच कहूं तो किसी भी चैनल का मालिक मुझसे मिलना नहीं चाहता था। हम जितेंद्र की बेटी को कितने अवसर देंगे? कुछ मीडिया पेशेवरों ने मेरी परियोजनाओं को मेरे पिता से जोड़कर देखा और एक ने यहां तक पूछा, ‘क्या आप बेटी के शौक के लिए पैसे लगा रहे हैं?’

बालाजी टेलिफिल्म्स लिमिटेड बैनर के तहत, एकता ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर घर की’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कहीं किसी रोज’, ‘पवित्र रिश्ता’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘कुमकुम भाग्य’ जैसे कई पॉपुलर टीवी धारावाहिकों का निर्माण कर चुकी हैं। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों का भी निर्माण किया है।

Previous articleSumbramanian Swamy slammed for ‘regressive’ comments on homosexuality
Next articleकांग्रेस अध्‍यक्ष बनने के बाद पहली विदेश यात्रा पर बहरीन पहुंचे राहुल गांधी, राजकुमार से की मुलाकात, BJP ने बताया PM मोदी की नकल