कमला मिल्स हादसा: रेस्टोरेंट के दो मैनेजर गिरफ्तार, मालिकों की तलाश जारी

0

मुंबई के कमला मिल इलाके के पब में लगी आग के मामले में पुलिस ने दो मैनेजर्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए इन दोनों मैनेजरों का नाम केविन बाबा और लूपस बताया जा रहा है। इस मामले के तीन आरोपी अ‍ब भी फरार हैं।

कमला मिल परिसर में स्थित पब में आग लगने की घटना में 14 लोगों की मौत होने के बाद इसके मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। यह घटना 29 दिसंबर को हुई थी। हादसे के बाद मुंबई पुलिस ने शनिवार को एफआईआर दर्ज करते हुए पब मालिकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था।

यह हादसा गुरुवार देर रात करीब 12.30 बजे कमला मिल कंपाउंड स्थित मोजो बिस्ट्रो में हुआ, जि‍समें अचानक आग लग गई. देखते ही देखते यह आग पूरे परिसर में फैल गई थी।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कमला मिल हादसे के बाद बृहन मुंबई नगर पालिका (BMC) की टीमों ने अवैध निर्माणों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखी। यह अभियान दो दिन पहले शुरू किया गया था। बीएमसी ने अब तक 355 अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की है। सात होटलों को सील करने के साथ 426 एलपीजी सिलेंडर भी जब्त किए गए थे।

Previous articleकेंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का विवादास्पद बयान, कहा- ‘मोदी और कांग्रेस नेताओं के बीच मूंछ व पूछ के बाल जैसा अंतर’
Next articleFour more MLAs including one from Congress resign to join BJP