जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में CRPF ट्रेनिंग सेंटर पर बड़ा आतंकी हमला, 5 जवान शहीद, 2 आतंकवादी ढेर

0

जम्मू और कश्मीर के पुलवामा स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के ट्रेनिंग सेंटर पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार (31 दिसंबर) सुबह तड़के भारी हथियाबंद दो या तीन आतंकियों ने हमला किया। इस हमले में भारतीय सेना का पांच जवान शहीद हो गया है, जबकि दो जवान घायल बताए जा रहे हैं। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने कैंप में छिपे दो आतंकियों को मार गिराया है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर में रविवार 2:10 बजे तड़के घुसे 2-3 आतंकियों ने जबरदस्त फायरिंग शुरू कर दी। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों ने कैंप में घुसने से पहले सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर पर पहले हैंड ग्रेनेड फेंके और उसके बाद फायरिंग शुरू कर दी।

इसके बाद तीन आतंकियों ने कैंप में अंदर घुसने में कामयाब हो गए। तीनों आतंकी एक इमारत में छिपे हुए थे। सुबह से ही दोनों ओर से गोलीबारी चल रही थी, जो अब समाप्त हो गया है। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन ऑल आउट में टॉप कमांडरों के सफाए से बौखलाए आतंकवादियों ने साल के आखिरी दिन पुलवामा में यह बड़ा हमला किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश ए मुहम्मद ने ली है। मरने वाले आतंकवादियों की संख्या तीन बताई जा रही है। यह हमला श्रीनगर से करीब 32 किलोमीटर दूर लेथपुरा में सीआरपीएफ की 185 बटालियन पर हुआ है।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सीआरपीएफ के हवाले से बताया कि आतंकी लेथपुरा स्थित सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के 185 बटालियन कैंप में शनिवार देर रात करीब 2 बजे घुसने में कामयाब रहे। न्यूज एजेंसी ने सीआरपीएफ के हवाले से कहा है कि दूसरे कैंपों पर भी ऐसे ही हमले की आशंका है।

बता दें कि इससे पहले इसी साल अगस्त महीने में पुलवामा में ही आत्मघाती हमलावरों ने पुलिस लाइन्स को निशाना बनाया था। इस हमले में सुरक्षा बल के आठ जवान मारे गए थे। जबकि सेना के जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी भी मारे गए थे।

 

Previous articleRajinikanth announces entry in politics, to form new party
Next articleराज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी में मतभेद