भारत के यूजर्स को नया फेसबुक अकाउंट खोलने के लिए देना होगा ‘आधार’ नाम

0

अपने बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर के साथ-साथ अब आपको अपना फेसबुक अकाउंट भी आधार का नाम देना पड़ सकता है। अब जल्द ही फेसबुक भी आपसे आधार कार्ड डिटेल मांग कर सकता है, फेसबुक ने इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी है।

दरअसल फेसबुक की ओर से इस कदम को फेक अकाउंट्स को रोकने के लिए कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। यूजर्स जब फेसबुक की मोबाइल साइट से नया अकाउंट बनाते हैं तो उन्हें ‘Name As Per Aadhar’ का ऑप्शन दिया जा रहा है।

आधार से जुड़ी जानकारी तब मांगी जाती है, जब कोई मोबाइल ब्राउजर से फेसबुक लॉगइन करता है। पेज पर यूजर का नाम पूछा जाता है, जिसके बाद सबसे ऊपर लिखा आता है- आधार कार्ड पर लिखे अपने नाम का इस्तेमाल कर अपने दोस्तों को आसानी से पहचानें।

फेसबुक ने बताया कि नया अकाउंट खोलने वाले सभी लोगों को ऐसा नोटिफिकेशन नहीं दिखेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेसबुक का कहना है कि यह कुछ यूजर्स को ही दिखेगा। फेसबुक ने साफ किया है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह वैकल्पिक होगी।  भारत में फेसबुक के 24.1 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं। पूरे विश्व में फेसबुक के भारत में ही सबसे ज्यादा यूजर्स हैं।

हालांकि फेसबुक का यह मैसेज हरेक यूजर को नहीं आ रहा। सबसे पहले यह मैसेज रेडिट यूजर्स को आया। यह मैसेज फेसबुक मोबाइल साइट पर आ रहा है।

 

Previous articleउपभोक्ता आयोग ने ट्रेन से चोरी हुए आभूषणों के लिए रेलवे को मुआवजा देने का दिया आदेश
Next articleक्र‍िसमस के दिन बिहार की रहने वाली मॉडल से दिल्ली में गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार