बिहार: 98 साल के राज कुमार ने पटना की नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में ली MA की डिग्री

0

बिहार की राजधानी पटना के नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी से सेकेंड डिविजन में इकोनॉमिक्‍स में पास करने वाले 98 साल के राज कुमार को मंगलवार (26 दिसंबर) को डिग्री दे दी गई है। वह अपनी डिग्री लेने जब पहुंचे तो सभी ने उनका स्वागत किया।

डिग्री लेते हुए जब उनसे पूछा गया कि वह नई पीढ़ी को क्या संदेश देना चाहते हैं। तब उन्होंने कहा कि, वह नई पीढ़ी से जिंदगी में हमेशा कोशिश करते रहने की सलाह देंगे।

बता दें कि, दो साल पहले अपनी ढलती उम्र के बावजूद उन्‍होंने एमए करने का निश्‍चय किया और आज डिग्री हासिल कर साबित कर दिया कि कोई ठान ले तो कुछ भी हासिल कर सकता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजकुमार का जन्म एक अप्रैल 1920 को यूपी के बरेली में हआ था। उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा 1934 में पास की और 1938 में बीए की शिक्षा पूरी की। उन्होंने इसके बाद लॉ की पढाई भी पूरी की। फिर वह बिहार में एक कंपनी में नौकरी करने लगे, रिटायर होने के बाद वह अपने बच्चों के साथ पटना में रहने लगे।

वृद्धावस्था में अचानक राजकुमार को पढ़ने की धुन चढ़ी और उन्होंने 96 वर्ष की उम्र में इकोनोमिक्स विषय से एमए करने की सोची।

Previous articleइन मोबाइल फोन पर 31 दिसंबर के बाद नहीं चलेगा व्हाट्सएप्प, जारी हुई लिस्ट
Next articleयोगी राज में NHM भर्ती परीक्षा में घोटाला, 90 में से 8 अंक वाले हुए पास और 60 अंक वाले परीक्षार्थी फेल