महंगाई के मोर्चे आलोचना का सामना कर रही मोदी सरकार को एक बार फिर झटका लगा है। मंगलवार (12 दिसंबर) को आई रिपोर्ट में खुदरा महंगाई (सीपीआई) में 1 फीसदी से भी ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है। नवंबर में खुदरा महंगाई दर 3.58 फीसदी से बढ़कर 4.88 फीसदी पर पहुंच गई है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा महंगाई दर नवंबर में 4.8 प्रतिशत रही है जो कि बीते 15 महीनों की सबसे उच्चतम स्तर है। बता दें कि अक्टूबर महीने में खुदरा महंगाई दर 3.58 फीसदी थी। वहीं अक्टूबर के महीने में औद्योगिक उत्पादन दर 2.2 फीसदी है।
Retail inflation in November increases to 4.88% from 3.58% in October pic.twitter.com/Ix4yP1TILX
— ANI (@ANI) December 12, 2017
पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में अप्रैल-अक्टूबर 2017 की अवधि में वृद्धि 2.5 फीसदी है। खुदरा महंगाई में बढ़ोत्तरी की प्रमुख वजह खाने-पीने की चीजों और तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होना रही है।