योगी आदित्यनाथ की तस्वीर से सांकेतिक विवाह करने वाली आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ अध्यक्ष पर चला देशद्रोह का मुकदमा, भेजा गया जेल

0

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर से सांकेतिक तौर पर विवाह करने वाली आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ अध्यक्ष नीतू सिंह समेत चार नेताओं पर देशद्रोह का केस दर्ज कर उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शुक्रवार को नैमिषारण्य में आगमन पर उनका काफिला रोकने के प्रयास में कल गिरफ्तार नीतू सिंह (दुल्हन) को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेल भेज दिया गया। उनके साथ पुलिस ने उनकी तीन सहेलियों को भी जेल भेजा है।

मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहीं आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष नीतू सिंह और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू बंसवार समेत सविता वर्मा और संतोष कुमारी को शनिवार को जेल भेज दिया गया। शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच चारों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूनम सिंह की कोर्ट में पेश किया गया।

नीतू सिंह को जब कोर्ट से जेल भेजा गया. उस बीच सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी की महिला कार्यकर्ता कोर्ट के बाहर नीतू सिंह जिंदाबाद के नारे लगा रही थी।  गिरफ्तारी के बाद नीतू सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने बीजेपी को वोट किया था, उन्हें ये सजा मिली है।

 

Previous articleBHU में MA इतिहास की परीक्षा में पूछा गया-इस्लाम में तीन तलाक और हलाला एक समाजिक बुराई है, इसकी व्याख्या करें
Next articleSBI के खाता धारक ध्यान दे, बैंक ने बदल दिए 1300 ब्रांच के नाम और IFSC कोड