अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का उपयोग करते हैं तो जान लें कि बैंक ने अपनी 1200 शाखाओं के कोड, नाम और IFSC कोड बदल दिए हैं। इनके बदले जाने के बाद अब पुराने कोड और नाम काम नहीं करेंगे। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक का उसके सहयोगी बैंकों के साथ विलय किए जाने के बाद उसने अपनी 1300 शाखाओं के नाम और IFSC कोड को बदल दिया है।
नाम एवं कोड बदली जाने वाली इन शाखाओं में अधिकतर मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और लखनऊ शहरों में स्थित हैं।
बैंक के प्रबंध निदेशक (खुदरा एवं डिजिटल बैंकिंग) प्रवीण गुप्ता ने कहा हमारे पुराने सहयोगी बैंकों की कुछ शाखाओं का भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं में विलय कर दिया है। जब यह विलय हुआ तो उनके IFSC कोड बदल गए।
भाषा की खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा कि ग्राहकों को कोड बदले जाने की जानकारी दे दी गई है। साथ ही आंतरिक तौर पर बैंकों को भी नए कोड के साथ जोड़ दिया गया है। अब यदि कोई पुराने IFSC कोड पर भुगतान करता है तो वह नए कोड के साथ समायोजित हो जाएगा। इससे ग्राहकों को कोई तकलीफ नहीं होगी।