‘बढ़ते दामों से जीना दुश्वार, बस अमीरों की होगी BJP सरकार?’

0

गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के बीच सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं। इसी बीच राहुल गांधी गुजरात के हालात पर पीएम मोदी से हर दिए एक सवाल पूछ रहें है। इस नई रणनीति के तहत वह बुधवार (29 नवंबर) से सोशल मीडिया पर हर रोज बीजेपी और मोदी सरकार से 22 साल का हिसाब मांग रहे हैं। अपने सवालों की सीरीज को आगे बढाते हुए उन्होंने मगंलवार (5 दिसंबर) को 7वां सवाल पूछा।

राहुल गांधी ने मंगलवार की सुबह एक ट्वीट करते हुए पीएम मोदी से 7वां सवाल पूछा, ‘जुमलों की बेवफाई मार गई, नोटबंदी की लुटाई मार गई, GST सारी कमाई मार गई, बाकी कुछ बचा तो महंगाई मार गई। बढ़ते दामों से जीना दुश्वार बस अमीरों की होगी भाजपा सरकार?’

इस सवाल के साथ राहुल गांधी ने कुछ जरूरी सामानों के दामों का एक ग्राफ भी दिया है जिसमें बताया गया है कि गैस सिलेंडर के दाम 2014 में 414 रुपये से बढ़कर 2017 में 742 रुपये हो गए। वहीं दाल के दाम 2014 में 45 से रुपये से बढ़कर 2017 में 80 रुपये हो गए।

दरअसल, राहुल गांधी सोशल मीडिया के जरिए लगातार ट्वीट कर पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते रहे हैं। ऐसे में बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने यह नई रणनीति तैयार की है, जिसके तहत गुजरात विधानसभा चुनाव तक राहुल पीएम मोदी से रोजाना एक सवाल करेंगे।

गौरतलब है कि, गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण का चुनाव 9 दिसंबर, जबकि दूसरे चरण का चुनाव 14 दिसंबर को होगा। जबकि वोटों की गिनती हिमाचल प्रदेश विधानसभा के साथ ही 18 दिसंबर को होगा।

Previous articleABP-CSDS सर्वे: गुजरात चुनाव में नहीं चला PM मोदी का जादू? BJP और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर, दोनों को मिल सकते हैं 43-43 फीसदी वोट
Next articleमहाराष्ट्र: हिरासत में लिए गए यशवंत सिन्हा, किसानों के प्रति BJP सरकार की ‘बेरूखी’ का कर रहे थे विरोध