सोशल मीडिया आज के जमाने में एक ऐसी प्लेटफार्म है जिसके जरीए हम अपनी बात आसानी से किसी के सामने रख देते है। लेकिन सोशल मीडिया पर बड़ी सावधानी से काम लेने वाला होता है। क्योंकि, इस मंच पर ऐसे लोग भी मौजूद हैं जो आपकी एक गड़बड़ी से आपको ट्रोल करने में समय नहीं लगाते। ऐसा ही कुछ ‘महाराष्ट्र बीजेपी’ के साथ हुआ है।
फाइल फोटो- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीसमहाराष्ट्र बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कथित तौर पर सुबह करीब 10:30 बजे एक ट्वीट पोस्ट किया गया। जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को निशाने पर लिया गया है। हालांकि कुछ ही देर बाद इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया, लेकिन ट्वीट का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कथित रूप से महाराष्ट्र बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडेंट को हटाए गए इस ट्वीट में कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार की नीति की आलोचना की गई है।
‘महाराष्ट्र भाजपा’ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए इस ट्वीट में लिखा है कि, ‘राज्य में एक तरफ 2 लाख कर्मचारियों की जरूरत है, वहीं दूसरी तरफ देवेंद्र फडणवीस सरकार 30 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। यह ‘मेक इन महाराष्ट्र’ नहीं बल्कि ‘फूल इन महाराष्ट्र’ योजना है।’
बता दें कि इस ट्वीट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, सचिन पायलट के अलावा कांग्रेस के और भी नेताओं को टैग किया गया है। हालांकि, गलती पकड़ में आने के कुछ ही देर बाद इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया। जिसका स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
फिलहाल यह मालूम नहीं चल पाया है कि यह ट्वीट गलती से हुआ है या जानबूझकर किया गया है। अभी तक इस ट्वीट पर महाराष्ट्र बीजेपी या सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।