दयाल सिंह कॉलेज का नाम बदलने पर मोदी के मंत्री ने कहा- फैसला लेने वाले अपना बदलें नाम

0

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के दयाल सिंह सांध्य कॉलेज का नाम बदलकर ‘वंदे मातरम महाविद्यालय’ कर दिया गया है। कॉलेज का नाम बदले जाने पर अकाली दल की नेता व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इस पर अपनी सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, जो इसका नाम बदलना चाहता है उस शख्स को अपना ही नाम बदल लेना चाहिए।

समाचार एजेंसी ANI की ख़बर के मुताबिक, हरसिमरत ने दयाल सिंह कॉलेज का नाम बदले जाने पर कहा कि यह बहुत ही हैरान करने वाला और अस्वीकार्य कदम है। वो शख्स जो इसका नाम बदलना चाहता है उसे अपना ही नाम बदल लेना चाहिए, वह अपनी सारी संपत्ति लगाकर जो भी बनाना चाहे बना सकता है और उसे जो नाम देना चाहे दे दे। आप कैसे किसी की विरासत को उससे छीन सकते हैं।

साथ ही ह‌रसिमरत कौर ने कहा कि, यहां तक कि पाकिस्तान ने भी सरदार दीन दयाल सिंह मजीठिया के योगदान को सराहा है और उनके नाम पर ही कॉलेज चला रहे हैं।

दरअसल, हरसिमरत कौर का ये बयान ऐसे समय में आया है जब 17 नंवबर को दयाल सिंह इवनिंग कॉलेज की गवर्निंग बॉडी (जीबी) ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए कॉलेज का नाम बदलने का फैसला लिया। प्रस्ताव में कॉलेज को नया नाम ‘वंदे मारतम महाविद्यालय’ दिया गया है।

बता दें कि इससे पहले कॉलेज का नाम ‘मदन मोहन मालवीय कॉलेज’ रखने पर विचार किया गया। इस पर गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन अमिताभ सिन्हा ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि बाद में कॉलेज का नाम मदन मोहन मालवीय की जगह ‘वंदे मातरम महाविद्यालय’ रखने पर सहमति बनी।

Previous articleGoogle faces probe for collecting location data from users
Next articleमहंगाई की मार: सर्दियों में भी हरी सब्जियों की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी से आम आदमी के छूट रहे पसीने, संडे हो या मंडे अब रोज नहीं खा पाएंगे अंडे