अभिनेता राहुल रॉय ने विजय गोयल की मौजूदगी में थामा BJP का दामन

0

फिल्म ‘आशिकी’ से प्रसिद्ध हुए अभिनेता राहुल रॉय शनिवार(18 नवंबर) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए है। राहुल रॉय दिल्ली में भाजपा नेता और सांसद विजय गोयल की मौजूदगी में वे पार्टी में शामिल हुए।

photo- ANI

90 के दशक में रातों रात स्टार बनने वाले अभिनेता राहुल रॉय बॉलीवुड में तो कमाल नहीं कर पाए अब देखना होगा कि वह अपनी राजनीतिक पारी में सफल हो पाते हैं या नहीं।

पार्टी में शामिल होने के बाद एक्टर राहुल रॉय ने कहा कि यह मेरे लिए काफी खास दिन है। जिस तरह से मोदी जी और अमित शाह जी देश को आगे लेकर जा रहे हैं और जिस तरह से दुनिया का भारत के प्रति नजरिया बदल रहा है वह सच नें अनूठा है।

बता दें कि, राहुल राय का जन्म 9 फरवरी 1968 में हुआ था। रॉय ने 1990 के ब्लॉकबस्टर आशिकी के साथ अपना अभिनय करियर शुरू किया था। रॉय को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म और टेलीविज़न क्लब ऑफ एशियाई अकादमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन के जीवन सदस्यता से सम्मानित किया गया है।

Previous articleपूर्व प्रधानमंत्री ने मोदी सरकार पर निशाना, कहा- नोटबंदी के बाद GST को जल्दबाजी में लागू करने से अर्थव्यवस्था धीमी पड़ी
Next articleकेजरीवाल सरकार ने दिल्ली महिला आयोग को सौंपी महिला सुरक्षा दल के गठन की जिम्मेदारी