राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर PM मोदी ने मीडियाकर्मियों को दी बधाई, कहा- स्वतंत्र प्रेस जीवंत लोकतंत्र की आधारशिला है

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मीडिया कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्र प्रेस जीवंत लोकतंत्र की आधारशिला है और उनकी सरकार उसकी स्वतंत्रता बनाये रखने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।

File Photo: @NarendraModi

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, स्वतंत्र प्रेस जीवंत लोकतंत्र की आधारशिला है। हम सभी रूपों में प्रेस और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बनाए रखने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं। आशा करते हैं कि हमारी मीडिया का प्रयोग 125 करोड़ भारतीयों के कौशल, शक्ति और सृजनात्मकता को दिखाने के लिए होगा।

उन्होंने मीडिया, खास तौर से संवाददाताओं और कैमरापर्सन के कठिन परिश्रम की प्रशंसा की जो मौके पर पहुंचकर अथक परिश्रम करते हैं और राष्ट्रीय और अंर्ताष्ट्रीय खबरों को उनका आकार देते हैं।

वहीं केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मीडियाकर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता का प्रयोग जिम्मेदारी और तार्किक तरीके से किया जाना चाहिए।

स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया है, राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सभी मीडिया कर्मियों को शुभकामनाएं। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रुप में लोकप्रिय, सक्रिय और स्वतंत्र प्रेस हमारे लोकतांत्रिक जडों को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण है।

बता दें, नरेंद्र मोदी और स्मृति ईरानी के अलावा केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, राज्यवर्धन सिंह राथौड़, मनोज सिन्हा, डॉ. महेश शर्मा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मीडिया को बधाई दी। राष्ट्रीय प्रेस दिवस 1966 से प्रति वर्ष मनाया जाता है।

प्रथम प्रेस आयोग ने भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा एवं पत्रकारिता में उच्च आदर्श कायम करने के उद्देश्य से एक प्रेस परिषद् की कल्पना की थी। इसके तहत चार जुलाई 1966 को भारत में प्रेस परिषद् की स्थापना की गई जिसने 16 नंवबर 1966 से अपना विधिवत कार्य शुरू किया। तभी से प्रतिवर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Previous articleकार हादसे में बाल-बाल बचे अमिताभ बच्चन, ट्रैवल एजेंसी को भेजा गया कारण बताओ नोटिस
Next articleVideo of Mamata Banerjee dropping Shah Rukh Khan to airport goes viral