बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले सप्ताह कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गये। ये दुर्घटना उनकी मर्सिडिज कार का पिछला पहिया अलग होने से हुआ था। इस मामले में अब राज्य सरकार ने इस घटना को लेकर उस ट्रेवल एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जहां से कार को उपलब्ध कराया गया था।
फाइल फोटो- अमिताभ बच्चनन्यूज़ एजेसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है कि कार उपलब्ध कराने वाले कार एजेंसी को सरकार ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बता दें कि अमिताभ बच्चन 23वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए राज्य सरकार के आमंत्रण पर आये थे और वह शनिवार की सुबह हवाई अड्डा जा रहे थे कि इसी दौरान यह हादसा हुआ।
सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जब शनिवार की सुबह बच्चन मुंबई जाने के लिए हवाई अड्डा जा रहे थे, तो डुफ्फेरिन रोड पर वाहन से उसका पीछे वाला पहिया अलग हो गया, जिसकी वजह से कार ने अपना नियंत्रण खो दिया। उन्होंने कहा कि कार एक ट्रेवल एजेंसी ने उपलब्ध कराई थी और हमने इस घटना को लेकर उसे कारण बताओ नोटिस दिया है।