माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर यूजर्स के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। जी हां, अगर आपको ट्वीट करते वक्त 140 कैरेक्टर लिमिट की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ना है तो यह आपके लिए राहत भरी ख़बर है। अब आपके ट्वीट की साइज पहले जितनी छोटी नहीं होगी, क्योंकि ट्विटर ने कैरेक्टर लिमिट को 140 से बढ़ाकर 280 कर दिया है।ये लिमिट पहले की तुलना में दोगुनी है।
हालांकि, चीनी, जापानी और कोरियाई भाषा में लिखने वाले लोगों के लिए अक्षरों की सीमा अभी भी 140 ही रहेगी क्योंकि इन भाषाओं में लिखने के लिए बेहद कम अक्षरों की जरुरत होती है।
कंपनी ने कहा है कि अंग्रेजी भाषा में 9% ट्वीट्स 140 कैरक्टर में लिखे जाते हैं, जिससे यूजर्स 140 कैरक्टर में अपने ट्विट को पूरा नहीं कर पाते हैं। ट्विटर ने उम्मीद जताई है कि लोगों को ज्यादा ट्वीट करने में मदद मिलेगी। ट्विटर काफी समय से इस पर टेस्ट कर रहा था, जिसे अब शुरू कर दिया गया है।
We're expanding the character limit! We want it to be easier and faster for everyone to express themselves.
More characters. More expression. More of what's happening.https://t.co/wBpYdy1K40
— Twitter (@Twitter) November 7, 2017
ख़बरों के मुताबिक, इसके अलावा ट्विटर ने कई और भी बदलाव किए हैं, जिससे यूज़र्स मल्टी पार्ट ट्विट, टेक्स्ट ब्लॉक के स्क्रीनशॉट, जैसे ट्वीट कर सकेंगे। पहले लोग ट्वीट करते थे तब कैरक्टर काउंट होते थे लेकिन अब टेक्स्ट के नीचे एक सर्किल बन कर आएगा है और जब यूज़र्स के 280 कैरक्टर पूरे हो जाएंगे तो यह सर्किल डार्क हो जाएगा।
बता दें कि कई बार यूजर्स कम कैरेक्टर्स की वजह से अपनी बात लिख पाने में असमर्थ रहने के चलते ट्वीट नहीं करते थे। 140 कैरेक्टर्स में अपनी बात समेटना उतना भी आसान नहीं, हालांकि कई बार यूजर्स क्रमश: एक के बाद एक ट्वीट करते हुए उसे क्रमांक देते हुए अपनी बात रख देते थे। लेकिन अब कैरेक्टर संख्या दोगुना होने के बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी।