“भाजपा गुजरात चुनाव में हार सकती है, आंकड़े और अनुमान के भाजपा के खिलाफ”

0

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा है दिसंबर महीने में होने वाले गुजरात के महत्वपूर्ण चुनाव में भजपा को हार मिल सकती है।

यदि ऐसा हुआ तो 22 साल में गुजरात में भाजपा की पहली हार होगी।

रिपोर्टर्स से बात करते हुए राज ठाकरे ने कहा , “अब तक के चुनावी आंकलन और अनुमान के अनुसार गुजरात में भाजपा को चुनाव में हार का सामना करना पड़ सकता है।”

उन्होने ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री की कुछ रैलियों में लोगो को उनके भाषण के दौरान जाते हुए देखा गया था। “इस से भी हमें कुछ अंदाजा मिलता है क्यूंकि ऐसा कभी नहीं हुआ है। ”

ठाकरे का इशारा जनता का रिपोर्टर की उस एक्सक्लूसिव वीडियो की ओर था जिसमें हमने दिखाया था कि किस तरह मोदी की रैली से किस तरह लोग उनके भाषण के दौरान ही घर वापस जाने लगे थे।

ठाकरे का बयान ठीक उसी दिन आया है जब भाजपा की सहयोगी शिव सेना ने माना था कि अब भारत में मोदी लहर का जादू ख़त्म हो चूका है।

दरअसल गुजरात के चुनाव में पहली बार भाजपा में हार का डर देखा जा रहा है। पार्टी ने अब गुजरात मॉडल पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है और मतदाताओं को धर्म के नाम पर एक जुट करने का प्रयास किया जा रहा है।

Previous articleAfter Shiv Sena’s ‘Modi wave has faded’ jibe, Raj Thackeray says BJP could lose Gujarat polls
Next articleगुजरात: अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल में 24 घंटों में 9 बच्चों की मौत, हमलावर हुई कांग्रेस