कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के इजीपुरा इलाके में हुए सिलेंडर विस्फोट से इमारत ध्वस्त हो गई। जिसमें करीब 6 लोगों की मौत हो गई और मलबे में कुछ अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है। इसको देखते हुए घटनास्थल पर राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
न्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब सात बजे हुआ। उन्होंने बताया कि धमाके की जोरदार आवाज सुनाई दी और 20 साल पुरानी इमारत देखते देखते मलबे में तब्दील हो गयी।
दमकल विभाग एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने मलबे से लोगों के शव बरामद किये। मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल थीं। ख़बरों के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि मलबे से दो बच्चों को जीवित निकाला गया, जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।
#UPDATE Bengaluru: 4 houses collapsed partially in Ejipura Area due to cylinder blast; 3 dead, many still feared to be trapped under debris. pic.twitter.com/U0thqCWxJt
— ANI (@ANI) October 16, 2017
मौके का जायजा लेने पहुंचे कर्नाटक के गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने संवाददाताओं को बताया कि इमारत गणेश नामक एक व्यक्ति की थी। उन्होंने बताया कि गणेश ने यह इमारत चार परिवारों को किराये पर दे रखी थी।
बेंगलूरू के महापौर आर संपत राज ने बताया कि इमारत में चार परिवार रह रहे थे। दमकल की गाड़ियां और एनडीआरएफ के कर्मचारी बचाव अभियान में जुटे रहे।
ख़बरों के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि इमारत में फंसे लोगों को बचाने के लिये मलबा हटा रहे दमकल के तीन कर्मचारियों के पर मलबा गिर जाने के कारण वे घायल हो गये। उन्होंने बताया कि उन्हें उपचार के लिये पास के अस्पताल ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के 4 घर भी आंशिक रूप से गिर गए हैं। मलबा साफ करने के लिए जेसीबी मशीन का भी सहारा लिया जा रहा है।