38 दिनों से फरार चल रहीं हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 15 साल पुराने केस में दो साध्‍वियों से बलात्‍कार के आरोप में 20 साल की सजा सुनाए जाने के बाद फरार चल रहीं उनकी करीबी हनीप्रीत इंसां को मंगलवार(3 अक्टूबर) को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने हनीप्रीत को मंगलवार को पकड़कर हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया।बता दें कि पिछले 38 दिनों से हरियाणा और पंजाब पुलिस हनीप्रीत की तलाश में जुटी थी, लेकिन अब तक उसे कामयाबी नहीं मिल पाई थी। इससे पहले मंगलवार को फरार चल रहीं हनीप्रीत मंगलवार को अचानक मीडिया के सामने आई और चैनलों से बातचीत में खुद और ‘पापा’ गुरमीत राम रहीम को निर्दोष बताया है और इस मामले को आगे तक लेकर जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि देश के सामने एक दिन सच सामने जरूर आएगा।

गुरमीत राम रहीम के साथ रिश्तों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को उछाला जा रहा है।हनीप्रीत ने कहा कि ‘पापा’ और उनका रिश्ता बेहद पवित्र है। न्यूज चैनल आज तक को दिए इंटरव्यू में इतने दिनों तक गायब रहने के सवाल पर हनीप्रीत ने कहा कि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था।

राम रहीम की गोद ली हुयी बेटी हनीप्रीत इंसां ने कहा है कि पंचकूला में हिंसा भड़काने के आरोपों को लेकर वह ‘आहत’ हैं। हनीप्रीत ने कहा कि उनके ‘पापा’ निर्दोष हैं और 25 अगस्त को बलात्कार के दो मामलों में उन्हें दोषी ठहराये जाने के कारण वह ‘अवसाद’ में चली गयी।

एक अज्ञात स्थान पर एक कार में बैठी हनीप्रीत ने कहा, ‘‘(पंचकूला में 25 अगस्त को हुई हिंसा के दौरान) क्या मैं आगजनी करने वालों के साथ मौजूद थी। वे इस तरह के आरोप कैसे लगा सकते हैं।’’ हनीप्रीत की छवि एक ‘खलनायिका’, एक ‘षडयंत्रकारी’ के रूप में पेश किये जाने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘वे कैसे मुझे आरोपी बना सकते हैं। मैं अपने पापा (राम रहीम) के साथ थी और एक बेटी के रूप में (25 अगस्त को) अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हर बेटी अपने पिता के साथ रहती है, मैं उनके साथ थी। लोगों को उकसाने के लिए क्या आपने मुझे एक शब्द कहते हुये सुना। मैं इस उम्मीद में वहां (पंचकूला में सीबीआई की अदालत) गयी थी कि मेरे पिता शाम को लौट जाएंगे। लेकिन जब उन्हें सजा सुनायी गयी, तो मैं अवसाद में आ गयी। मैं किसी और चीज के बारे में कैसे सोच सकती थी, मैं पूरी तरह टूट चुकी थी।’’

प्रियंका तनेजा उर्फ हनीप्रीत ने कहा कि उनके खिलाफ लगाये गये आरोप सही नहीं है। बता दें कि हरियाणा पुलिस ने पहले हनीप्रीत (36) के खिलाफ लुकआउट नोटिस और बाद में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। 25 अगस्त के दिन डेरा प्रमुख को सजा सुनाये जाने के बाद वह उनके साथ एक हेलीकॉप्टर में सवार होकर रोहतक स्थित जेल जाने के लिए रवाना हुयी थीं।

गौरतलब है कि पंचकूला में सीबीआई की विशेष अदालत ने 25 अगस्त को गुरमीत राम रहीम सिंह को रेप के केस में दोषी ठहराया था, जिसके बाद हिंसा भड़क गई थी। पंचकूला में आगजनी और हिंसा में 35 लोग मारे गए थे और सैकड़ों अन्य लोग घायल हो गए थे। कोर्ट ने इस मामले में राम रहीम सिंह को 20 साल की सश्रम कैद की सजा सुनाई है।

Previous articleBJP corporator in Gujarat tied to tree and roughed up by slum residents
Next articleHoneypreet Singh arrested by Haryana Police