गुजरात: डिप्टी CM के बाद अब अमित शाह को पाटीदार युवाओं के विरोध का करना पड़ा सामना, भाषण के बीच की नारेबाजी

0

गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार का बिगुल फूंकते हुए भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सरदार पटेल के जन्म स्थल करमसद से रविवार(1 अक्टूबर) को ‘गुजरात गौरव यात्रा’ की शुरुआत की। इस यात्रा की शुरुआत करमसद से हुआ है, जो लौह पुरुष सरकार वल्लभ भाई पटेल का जन्मस्थान है।

File photo: NDTV

हालांकि, इस यात्रा के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को पाटीदार युवाओं के विरोध का सामना करना पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करमसद में ही यात्रा की शुरुआत के बाद अमित शाह के भाषण के दौरान पाटीदार युवाओं ने बीजेपी और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

दरअसल, पटेल समुदाय के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए ही सरदार पटेल के घर से गुजरात गौरव यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। लेकिन उन्हें पटेल समुदाय के ही विरोध का सामना करना पड़ा। यात्रा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि यह सरदार पटेल की धरती है, जिन्होंने देश को एक करने और किसानों के हितों के लिए आवाज उठाई।

बता दें कि इससे पहले गुजरात के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) नेता नितिन पटेल के प्रेस कांफ्रेंस में भी मंगलवार(26 सितंबर) को जोरदार हंगामा हो गया था। नितिन पटेल मीडिया से बातचीत कर रहे थे उसी दौरान पाटीदार आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने प्रेस कॉन्फेंस में ही हंगामा शुरू कर दिया।

उस दौरान पाटीदार कार्यकर्ता बीजेपी और गुजरात सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। हालांकि उपमुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को शांत कराने की नाकाम कोशिश की, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। उपमुख्यमंत्री के बाद अब बीजेपी अध्यक्ष को भी विरोध का सामना करना पड़ा है, जो पार्टी के सामने मुश्किल खड़ा कर दी है।

गौरतलब है कि गुजरात में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पाटीदार समुदाय का एक तबका राज्य की बीजेपी सरकार से नाराज बताया जा रहा है। इस बीच गुजरात के पाटीदार समुदाय के एक तबके को लुभाने की कवायद के तहत कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों सरदार वल्लभ भाई पटेल की विरासत का जिक्र किया और सौराष्ट्र क्षेत्र के पाटीदार बहुल इलाकों में चुनाव प्रचार किया था।

अमित शाह की गुजरात गौरव यात्रा रैली में हंगामा,

अमित शाह की गुजरात गौरव यात्रा रैली में हंगामा, भाषण के दौरान पाटीदार युवाओं की नारेबाजी

Posted by जनता का रिपोर्टर on Sunday, 1 October 2017

Previous articleAmit Shah faces angry protests in Gujarat, Patidars disrupt his speech
Next articleIs Canada next to be threatened by ISIS? Officer stabbed and pedestrians run down in Edmonton