गुजरात के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) नेता नितिन पटेल के प्रेस कांफ्रेंस में मंगलवार(26 सितंबर) को जोरदार हंगामा हो गया। दरअसल, नितिन पटेल मीडिया से बातचीत कर रहे थे उसी दौरान पाटीदार आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया।न्यूज एजेंसी ANI द्वारा जारी वीडियो में पाटीदार कार्यकर्ता बीजेपी और गुजरात सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को शांत कराने की नाकाम कोशिश की, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।
गौरतलब है कि गुजरात में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पाटीदार समुदाय का एक तबका राज्य की बीजेपी सरकार से नाराज बताया जा रहा है। इस बीच गुजरात के पाटीदार समुदाय के एक तबके को लुभाने की कवायद के तहत कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार(26 सितंबर) को सरदार वल्लभ भाई पटेल की विरासत का जिक्र किया और सौराष्ट्र क्षेत्र के पाटीदार बहुल इलाकों में चुनाव प्रचार किया।
https://www.facebook.com/IRifatJawaid/videos/1367662339998755/