राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को देश के अरुणाचल प्रदेश के उपराज्यपाल समेत पांच राज्यों के नए राज्यपालों की नियुक्ति की है। जिन राज्यों के गवर्नरों को बदला गया है, उनमें मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु और बिहार शामिल हैं।
अब मेघालय के नए गवर्नर गंगा प्रसाद होंगे। जबकि जगदीश मुखी को असम, ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा को अरुणाचल प्रदेश, बनवारी लाल पुरोहित को तमिलनाडु और पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यपाल मलिक को बिहार का गवर्नर बनाया गया है।
बता दें कि, राम नाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने के बाद बिहार का राज्यपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी बंगाल के गवर्नर संभाल रहे थे। लेकिन अब सत्यपाल मलिक को बिहार का गर्वनर नियुक्त किया गया है।
Brig. (Dr.) B. D. Mishra (Retd.) appointed as the Guv of Arunachal Pradesh & Satya Pal Malik as the Guv of Bihar
— ANI (@ANI) September 30, 2017