नहीं रहीं दुनिया की सबसे वजनी महिला इमान अहमद, मुंबई में हुआ था इलाज

0

दुनिया की सबसे वजनी महिला के तौर पर देखी जाने वाली मिस्र की नागरिक इमान अहमद का निधन हो गया। इमान की मौत के पीछे दिल की बीमारी और किडनी का काम न करना बताया जा रहा है।

file photo

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अबु धाबी के बुर्जील अस्पताल के मेडिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक ईमान की किडनी फेल होने की वजह से सुबह 4 बजकर 35 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांसें लीं।

बता दें कि, ईमान अहमद का वजन 500 किलोग्राम था, जिनका मुंबई में इलाज हुआ और करीब तीन महीने के इलाज के बाद उनके वजन में करीब ढाई सौ किलो की कमी आई।

36 साल की ईमान 11 फरवरी को एक चार्टर्ड विमान से वजन घटाने के लिए मुंबई आई थीं। करीब तीन महीने उनका इलाज सैफी अस्पताल में जानेमाने बेरिएट्रिक सर्जन मुज्जफल लकड़वाला और उनकी टीम की निगरानी में हुआ था। 4 मई को ईमान मुंबई से अबु धाबी लौट गई, जहां उसका बाकिया इलाज चल रहा था।

Previous articleJ&K police report contradicts Major Gogoi’s claims, says Farooq Dar did cast vote being paraded on army jeep.
Next articleगुजरात में राहुल गांधी का हार्दिक पटेल ने किया स्वागत, द्वारकाधीश मंदिर से शुरू किया चुनावी अभियान