पटना के DM का आदेश मुहर्रम से पहले ही कर लिया जाए मूर्ति विसर्जन

0

मुहर्रम को देखते हुए बिहार की राजधानी पटना के जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने आदेश दिया है कि 30 सितंबर तक दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पूरा कर लिया जाए। इसके साथ ही डीएम ने सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी आदेश दिये हैं।

फाइल फोटो

गौरतलब है कि, इस साल दशहरा के अगले दिन यानी 1 अक्टूबर को ही मुहर्रम है और दशहरे के अगले दिन दुर्गा प्रतिमा भी विसर्जित की जाती है। और ऐसे में शांति बनाए रखने के लिए डीएम ने मूर्ति विसर्जन 30 सितंबर को ही करने का आदेश दिया है, ताकि मुहर्रम का जुलूस और मूर्ति विसर्जन आपस में टकराए नहीं।

गौरतलब है कि बिहार से सटे, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार मुहर्रम से पहले प्रतिमा विसर्जन को लेकर आदेश जारी कर कलकत्‍ता उच्‍च न्‍यायालय से फटकार खा चुकी है।

बता दें कि, पिछले महीने ममता बनर्जी की सरकार ने दुर्गा पूजा की समाप्ति के दिन, 30 सितम्बर यानी दशमी को रात दस बजे के बाद मूर्ति विसर्जन पर प्रतिबंध लगा दिया था।

हालांकि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 21 सितंबर को राज्‍य सरकार के आदेश को पलटते हुए पूजा के दौरान मुहर्रम समेत सभी दिन रात 12 बजे तक प्रतिमा विसर्जन करने की अनुमति दे दी।

Previous articleBollywood producer Karim Morani, accused of rape on pretext of marriage, surrenders today
Next articleModi in Uttar Pradesh today says, ‘our politics is not for votes, country is bigger than party’