महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री पर कालिख पोतने की कोशिश हुई नाकाम, आरोपी को किया गिरफ्तार

0

महाराष्ट्र के सतारा में राज्य के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े पर एक शख्स ने काला पाउडर फेंकने की कोशिश की लेकिन वो अपने कामयाब में फेल हो गया और मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने शख्स को धर-दबोच कर उसे हिरासत में ले लिया।

फोटो- ANI

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विनोद तावड़े एक कार्यक्रम के सिलसिले में सतारा में थे। उसी दौरान मारुति जांकर नामक व्यक्ति काला पाडर लेकर तावड़े के पास पहुंचा और उन पर यह फेंकने की कोशिश करने लगा। सतारा पुलिस का कहना है कि, शख्स को तुरंत हिरासत में ले लिया गया।

ख़बरों के मुताबिक, शख्स के पास जो काला पाउडर मिला है उसे स्थानीय बोलचाल में बुक्का कहा जाता है और उसका उपयोग मांगलिक अवसर पर किया जाता है।

Previous articleMamata Banerjee devises new plan on Durga idol immersion
Next articleEXCLUSIVE: Swachh Bharat Abhiyan not as clean as Modi govt claims. There’s whiff of scam here