‘कौन बनेगा करोड़पति’ में हिस्सा लेकर फंसी ट्रेनी डिप्टी कलेक्टर, जानें क्या है पूरा मामला

0

हर शख्स का सपना होता है कि एक बार उसे मशहूर रियलिटी टीवी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) में हिस्सा लेने का मौका मिल जाए। लेकिन छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में तैनात ट्रेनी डिप्टी कलेक्टर को ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में भाग लेना भारी पड़ गया। यहां तक कि मामला इतना आगे बढ़ गया कि राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा।

बीबीसी हिंदी के मुताबिक, मुंगेली जिले की ट्रेनी डिप्टी कलेक्टर अनुराधा अग्रवाल का चयन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के लिए हुआ था। भोपाल में आरंभिक ऑडिशन के बाद उन्हें शूटिंग के लिए मुंबई बुलाया गया। रिपोर्ट की मानें तो अनुराधा इस रकम से अपने भाई का इलाज कराना चाहती थीं, जो किडनी की बीमारी से पीड़ित है।

अनुराधा खुद विकलांग हैं और वॉकर के सहारे चलती हैं। इस कार्यक्रम की शूटिंग से एक दिन पहले 20 अगस्त को अनुराधा की मां का निधन हो गया, लेकिन घर वालों की सलाह पर अनुराधा शूटिंग के लिये मुंबई रवाना हो गईं। अनुराधा इस कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठ कर अच्छी-खासी रकम भी जीत कर लौट गईं, लेकिन लौटने के बाद उन्हें पता चला कि सरकार ने इस कार्यक्रम में भाग लेने की उन्हें अनुमति नहीं दी है।

बीबीसी के मुताबिक, अनुराधा ने बताया कि उन्होंने मुंगेली कलेक्टर और बिलासपुर संभागायुक्त के जरिए राज्य सरकार से अनुमति मांगी थीं, लेकिन सरकार से समय पर पत्र नहीं मिलने के कारण वे कलेक्टर से छुट्टी लेकर मुंबई चली गईं। सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव ने एक पत्र लिख कर अनुराधा को बता दिया कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति संबंधी उनके आवेदन को अमान्य कर दिया गया है।

सोमवार(11 सितंबर) को पूरे दिन अनुराधा अग्रवाल का सोशल मीडिया पर छाया रहा। रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अधिकारियों को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए, तब कहीं जा कर अनुराधा के इस शो में शामिल होने की इजाजत संबंधी औपचारिकताएं पूरी हो पाईं।

हालांकि, अनुराधा ने शो के नियम-कायदों के कारण यह तो नहीं बताया कि वे कितनी रकम जीत कर लौटी हैं, लेकिन उन्होंने बीबीसी से बातचीत में कहा कि जितनी रकम मैंने जीती है, उससे अपने भाई के इलाज में मदद कर सकूंगी। इस एपिसोड का प्रसारण 20 सितंबर को होगा। हालांकि, इंडिया टुडे की मानें तो अनुराधा ने केबीसी में 15 लाख रुपये की रकम जीती हैं।

Previous articleNo bail for Haryana BJP chief’s son Vikas Barala
Next articleSHOCKING : Parents raid Ryan International School, Faridabad, find a drunk sweeper during a surprise inspection