यूपी: BJP नेता के रिश्तेदार की गाड़ी से हो रही थी गौमांस की तस्करी, दो गिरफ्तार

0

यूपी विधानसभा चुनाव जितने से पहले बीजेपी ने अपने चुनाव प्रचार में गाय का मुद्दा जोर शोर से उठाया था। यूपी में बीजेपी की सरकार बनते ही सरकार ने स्लाटर हाउस बंद करा दिये थे और गौमांस को प्रतिबंधित कर दिया था। लेकिन अब बीजेपी नेता का खुद गौतस्करी में नाम सामने आ रहा है।

 

ऐसा ही मामला जालौन में आया जहां कथित तौर पर बीजेपी जिला महामंत्री के रिश्तेदार की गाड़ी में गुपचुप तरीके से गौमांस की तस्करी की जा रही थी लेकिन पुलिस ने कथित तौर पर गौमांस से लदी इस गाड़ी को बरामद कर लिया। साथ ही पुलिस ने इस गाड़ी से दो लोगों को भी गिरफ्तार भी किया है।

पत्रिका की ख़बर के मुताबिक, पुलिस ने गाड़ी से ढाई कुन्‍तल प्रतिबंधित मांस के साथ काटने के उपकरण भी बरामद किये हैं। पुलिस ने जिस गाड़ी को पकड़ा है उसमें भाजपा का लोगो और झण्‍डा भी लगा हुआ था। जिन दो लोगों पकड़ा गया है उन्होंने अपना नाम सहबाज निवासी जालौन और सफी निवासी कोंच बताया है।

कथित तौर पर यह गाड़ी जिला महामंत्री नीरज श्रीवास्तव के रिश्तेदार जालौन के निवासी विकास श्रीवास्‍तव की बताई जा रही है। पुलिस ने मांस का नमूना लेकर प्रयोगशाला के लिये भेजा गया है।

वहीं इस मामले में जालौन के एसपी अमरेंद्र प्रताप सिंह का कहना कि मुखबिर की सूचना पर यह गाड़ी पकड़ी गई और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जहां 5 बोरियों में मांस मिला है, जिसका सैंपल लेकर लैब में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि जिस गाड़ी को पकड़ा गया है, उसमें एक पार्टी का झण्डा बैनर लगा था।

जो बिलकुल गलत था और इसकी आड़ में जो काम किया गया है उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि गाड़ी जालौन के विकास श्रीवास्तव की मां के नाम पर है और इस मामले में दोषी किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा, इन सब पर कार्रवाई की जाएगी।

देखिए वीडियो

Previous articleGovernment welcomes Supreme Court verdict on right to privacy
Next articleMobile Internet services suspended in Punjab, Haryana