पश्चिम बंगालः बीरभूम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर शरारती तत्वों ने फेंकी स्याही

0

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में मंगलवार(15 अगस्त) को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की एक प्रतिमा का अनावरण किया जाना था, लेकिन उसके पहले ही शरारती तत्वों ने प्रतिमा को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया और उस पर स्याही फेंक दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ANI न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह घटना 14 अगस्त 2017 की है।स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नेताजी की प्रतिमा का पंचरा ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान अनावरण किया जाना था। पुलिस ने बताया कि सुबह जब पंचायत कार्यालय का गेट खोला गया तब पता लगा कि प्रतिमा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दी गई है। साथ ही प्रतिमा पर कोलतार पोत दिया गया था।

इस घटना के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अपराधियों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। नेताजी की प्रतिमा का पंचरा ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान अनावरण किया जाना था।

Previous articleहत्यारे ‘ब्लू व्हेल’ गेम ने ली एक और जान, छात्र से की खुदकुशी, भारत में लगा बैन
Next article‘Most professionals in India curious about new opportunities’