BJP सांसद और मोदी सरकार में मंत्री रह चुके सांवर लाल जाट का निधन

0

अजमेर से भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सांवरलाल जाट का 62 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है। पिछले महीने जयपुर में अमित शाह के कार्यक्रम में सांवरलाल जाट बेहोश होकर गिर पड़े थे। जिसके बाद उनकी तबीयत खराब चल रही थी, पीएम मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया है।

फाइल फोटो- सांवर लाल जाट

सांवरलाल का जन्म सन् 1955 में राजस्थान के अजमेर जिले के गोपालपुरा नामक गांव में हुआ। उन्होंने एमकॉम और पीएचडी की डिग्री हासिल की थी, राजनीति में आने से पहले वे प्रोफेसर थे। सांवरलाल जाट अजमेर से लोकसभा सांसद हैं, वे 9 नवंबर 2014 से 5 जुलाई 2014 तक मोदी सरकार में जल संसाधन राज्यमंत्री रहे है। सांवर लाल जाट के निधन पर पीएम मोदी ने शोक जताया है।

वे राजस्थान के अजमेर जिले की भिनाई विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं, वे राजस्थान सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। 2014 से अजमेर से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उन्हें मंत्री बनाया गया था, लेकिन बाद में मंत्रिमंडल में फेरबदल के दौरान हटा दिया गया था।

Previous articleBJP MP from Ajmer Sanwar Lal Jat passes away
Next articleगुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए ‘संजीवनी बूटी’ की तरह है अहमद पटेल की जीत