शाहिद अफरीदी ने इस अनमोल गिफ्ट के लिए विराट कोहली को दिया धन्यवाद

0

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपनी फाउंडेशन ‘शाहिद अफरीदी फाउंडेशन’ को बल्ला भेंट करने पर भारतीय कप्तान विराट कोहली को धन्यवाद दिया है। बल्ले की तस्वीर के साथ अफरीदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘एएसएफाउंडेशनएन के समर्थन के लिए आपका धन्यवाद @आईएमवीकोहली। आपके जैसे दोस्त और समर्थक सुनिश्चित करते हैं कि सभी के लिए उम्मीद जिंदा रहे।’

फाइल फोटो: HT

शाहिद अफरीदी का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। अब तक हजारों लोग इसे रिट्वीट कर चुके हैं।

अफरीदी के इस ट्वीट का विराट कोहली ने भी स्वागत किया है। विराट ने एक ट्वीट कर अफरीदी के लिए लिखा, ‘आपका बहुत स्वागत है शाहिद भाई। आपको और आपके  शाहिद अफरीदी फाउंडेशन के आने वाले कार्यक्रमों के लिए शुभकामनाएं। कोहली का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

बता दें कि इससे पहले अफरीदी ने जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था, तो भारतीय टीम ने कोहली की शर्ट उन्हें भेंट की थी, जिसमें भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर थे। लंदन में नीलामी में यह शर्ट 3 लाख रुपये मे बिकी थी, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान कोहली ने संदेश लिया था, ‘शाहिद भाई के लिए, शुभकामनाएं, आपके खिलाफ खेलना हमेशा सुखद रहा।’

गौरतलब है कि अफरीदी ने इसी साल फरवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। शाहिद अफरीदी क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में तब से बस गए थे, जब वर्ष 1996 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 37 गेंद पर शतक बना डाला था। यह उनका दूसरा ही मैच था।

Previous articleपाक सेना प्रमुख बोले- कश्मीर और NSG मुद्दे पर समर्थन के लिए चीन का कर्जदार है पाकिस्तान
Next article6,992 children reported missing in WB, most of them traced: Government