गुजरात कांग्रेस में भूचाल, पार्टी छोड़ने वाले तीनों विधायकों ने थामा BJP का दामन

0

गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गुरुवार(27 जुलाई) को कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। राज्य के बड़े नेताओं में से एक शंकर सिंह वाघेला द्वारा कांग्रेस छोड़ने के बाद गुरुवार को कांग्रेस के तीन विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। तीनों विधायकों ने ना सिर्फ इस्तीफा दिया, बल्कि तीनों विधायक भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) में शामिल हो गए हैं।

कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थामने वाले तीनों विधायकों में बलवंत सिंह राजपूत, तेजश्री पटेल और पी एल पटेल का नाम शामिल हैं। ये तीनों विधायक वाघेला के करीबी समझे जाते हैं। इससे पहले गुरुवार दोपहर तीनों विधायकों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। बलवंत सिंह राजपूत कांग्रेस के चीफ व्हिप थे।

आपको बता दें इसी साल गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इनमें कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल की सीट भी है। रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों विधायकों के इस्तीफे के बाद अहमद पटेल का राज्‍यसभा जाना भी अब अधर में लटक सकता है।

बता दें कि इससे पहले गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पार्टी के कद्दावर नेता शंकर सिंह वाघेला ने शुक्रवार(21 जुलाई) को पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था। वाघेला ने अपने जन्मदिन पर कांग्रेस छोड़ने का ऐलान करने के साथ ही उन्होंने खुद को सक्रिय राजनीति से अलग करने की बात कही थी।

वाघेला ने कहा था, ‘मैं अपने आप कांग्रेस को अपने से मुक्त करता हूं। मैं बीजेपी या किसी दूसरे राजनीतिक दल में शामिल नहीं होने जा रहा हूं।’ वाघेला ने कहा कि विधानसभा में नेता विपक्ष के पद से भी इस्तीफा दे रहा हूं। 15 अगस्त को विधायक पद से भी इस्तीफा दे दूंगा।

बीजेपी गुजरात के आगामी विधानसभा चुनाव में मिशन 150 का लक्ष्य लेकर चल रही थी, लेकिन वाघेला उसकी राह में बड़ा रोड़ा माने जा रहे थे। बता दें कि गुजरात कांग्रेस में विरोध और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ उनकी नजदीकी को देखते हुए कांग्रेस वाघेला को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने से भी हिचकिचा रही थी।

 

Previous articleAs Saffron spreads across India, 2019 poll prospect looks rosy
Next articleमध्य प्रदेश: महात्मा गांधी और कस्तूरबा गांधी के स्मारक को हटाने पर हंगामा, आंदोलनकारियों ने किया विरोध