सुदर्शन न्यूज के संपादक सुरेश चव्हाणके ने ट्वीट कर हिंदुओं को भड़काने का काम किया है। सुरेश चव्हाणके का ट्वीट वायरल होने के बाद वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है।
file Photo: Newsd.inसुरेश चव्हाणके ने सोमवार(24 जुलाई) को ट्वीट करते हुए लिखा कि इस्लाम में पवित्र हज यात्रा के लिए उड़ानें शुरू हुई हैं। दुनिया की कोई ताकत उस में खलल डाल नहीं सकती। हिंदू अपनी कमी को खुद खोजे।
#Islam में पवित्र #hajj2017 यात्रा के लिए उड़ानें शुरू हुई है। दुनिया की कोई ताकद उस में ख़लल डाल नही सकती। #Hindu अपनी कमी को ख़ुद खोजे
— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) July 24, 2017
बता दें कि, सुरेश चव्हाणके अपने इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है। वहीं कुछ यूजर्स ने तो सुरेश के ट्विटर अकाउंट को बंद करने की मांग कर डाली।
देश के लोगों को आतंकी हमले के लिए उकसाने वाले इस भड़काऊ ट्वीट का संज्ञान लेते हुए क्या @Twitter इस शक़्स का अकाउंट बंद करेगा ? @narendramodi pic.twitter.com/7tGODpwmOz
— Samir Abbas (@TheSamirAbbas) July 24, 2017
बता दें कि, सोशल मीडिया पर अलोचनाओं का सामना कर रहें सुरेश चव्हाणके ने एक अन्य ट्वीट में सफाई देते हुए लिखा कि, इस ट्विट का कुछ लोग दुष्प्रचार कर रहे है। मैंने तो हिंदुओं को आत्मपरीक्षन कर अपनी ताकद बढ़ाने के लिए कहा है, हमले के लिए नही। इस में क्या ग़लत?
इस ट्विट का कुछ लोग दुष्प्रचार कर रहे है।मैंने तो हिंदुओं को आत्मपरीक्षन कर अपनी ताकद बढ़ाने के लिए कहा है, हमले के लिए नही।इस में क्या ग़लत
— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) July 24, 2017
बता दें कि, इससे पहले सुरेश चव्हाणके ने 21 जुलाई को एक फोटो शेयर की जिसमें रिपोर्टर, ब्यूरो चीफ, कैमरामैन, सेल्स मैनेजर जैसे पदों के लिए वैकेंसी के बारे में जानकारी दी है। सुरेश द्वारा ट्वीट करने के बाद सैफ मोहम्मद खान नाम के एक यूजर ने ट्वीट कर पूछा, ‘क्या हम मुस्लिम भी अप्लाई कर सकते हैं गुरु जी. प्रणाम। इस कमेंट के जवाब में सुरेश चव्हाणके ने “नहीं” का जवाब दे डाला।
Nahi
— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) July 22, 2017
धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में हो चुके हैं गिरफ्तार
बता दें कि पिछले दिनों धार्मिक भावनाएं भड़काने और माहौल बिगाड़ने के आरोप में उत्तर प्रदेश पुलिस ने सुदर्शन न्यूज के संपादक और सीएमडी सुरेश चव्हाणके को लखनऊ एयरपोर्ट से 12 अप्रैल को देर रात गिरफ्तार कर लिया था। चैनल के सीएमडी एक कार्यक्रम के लिए संभल जा रहे थे, लेकिन यूपी पुलिस ने उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।