रामनाथ कोविंद मंगलवार(25 जुलाई) को भारत के 14वें राष्ट्रपति के तौर परआज पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस खेहर आज उन्हें संसद के केंद्रीय हाल में शपथ दिलाएंगे। राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले रामनाथ कोविंद ने राजघाट पहुंच कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, उनके साथ में पत्नी भी रहीं मौजूद।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 11.15 कोविंद राजघाट से सीधे राष्ट्रपति भवन में आकर प्रणब मुखर्जी से मिलेंगे। 12 बजकर 15 मिनट पर मुख्य न्यायधीश जे एस खेहर, नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शपथ दिलाएंगे। इसके बाद प्रणव मुखर्जी अपनी कुर्सी से उठेंगे और रामनाथ कोविंद को अपनी कुर्सी पर बैठाएंगे।
ख़बरों के मुताबिक, भारत के नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह में कई बड़े दिग्गज शामिल होंगे, तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री महामहिम की शपथ के साक्षी बनेंगे। रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को भव्य बनाने की पूरी तैयारी हो चुकी है।
Delhi: President-elect #RamNathKovind & his wife Savita Kovind pay tributes at Rajghat. pic.twitter.com/HtbdVHr8qf
— ANI (@ANI) July 25, 2017
बता दें कि, गुरुवार(21 जुलाई) को भारी बहुमत से उन्हें देश का 14वां राष्ट्रपति निर्वाचित घोषित किया गया। राष्ट्रपति चुनाव के लिये निर्वाचन अधिकारी अनूप मिश्रा ने बताया कि कोविंद ने विपक्ष की उम्मीदवार एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को पराजित किया।
जानिए कौन है भारत के नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ?
अपने लंबे राजनीतिक जीवन में शुरू से ही अनुसूचित जातियों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों तथा महिलाओं की लड़ाई लड़ने वाले कोविंद राष्ट्रपति चुनाव से पहले बिहार के राज्यपाल के रूप में कार्यरत थे। बीजेपी दलित मोर्चा तथा अखिल भारतीय कोली समाज के अध्यक्ष रह चुके कोविंद बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं। कोविंद बेहद कामयाब वकील भी रहे हैं।
उन्होंने वर्ष 1977 से 1979 तक दिल्ली हाईकोर्ट में, जबकि 1980 से 1993 तक सुप्रीम कोर्ट में वकालत की। सामाजिक जीवन में सक्रियता के मद्देनजर वह अप्रैल, 1994 में राज्यसभा के लिए चुने गए और लगातार दो बार मार्च 2006 तक उच्च सदन के सदस्य रहे। कोविंद उत्तर प्रदेश से पहले राष्ट्रपति होंगे।
कानपुर देहात के घाटमपुर स्थित परौंख गांव में 1 अक्टूबर, 1945 को जन्मे कोविंद राज्यसभा सदस्य के रूप में अनेक संसदीय समितियों में महत्वपूर्ण पदों पर रहे। खासकर अनुसचित जाति-जनजाति कल्याण संबंधी समिति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा कानून एवं न्याय संबंधी संसदीय समितियों में वह सदस्य रहे। कोविंद ने संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है और अक्टूबर, 2002 में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया था।