रेप के आरोपी को भीड़ के लोगों के द्वारा सजा देते हुए तो आपने बहुत देखे होगा, लेकिन कर्नाटक के विजयपुरा जिले में एक महिला के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप में एक शख्स के साथ भीड़ ने अमानवीयता बर्ताव करते हुए गंजा कर ढोल नगाड़ों के साथ गांव भर में घुमाया।
फोटो- ANIसमाचार एंजेसी ANI के द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में साफतौर पर आप देख सकते है कि, महिला के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ के आरोपी शख्स को भीड़ ने उसे बैठाकर आधा सिर मुंड़ा और फिर उसे स्कर्ट पहनाकर अर्द्धनग्न करके गांवभर में घुमाया। साथ ही उसके गले में जूतों की माला पहनाकर ढोल बजाते हुए उसको गांव में में घुमाया गया।
देखिए वीडियो:
Karnataka: Man allegedly misbehaves with woman, paraded in skirt with half-shaved head & garland of slippers in Vijayapura by woman's family pic.twitter.com/27dBs6MqcT
— ANI (@ANI) July 17, 2017
शख्स के आगे ढोल पीटता हुए एक आदमी चल रहा था और उसके पीछे लोगों की भीड़ चल रही थी। पुलिस ने विजयपुरा के देवड़ा पुलिस स्टेशन में इस मामले में केस दर्ज किया है।