हवाई पट्टी पर स्टंट करते हुए मॉडल्स का वीडियो वायरल, DGCA ने शुरू की जांच

0

सोशल मीडिया पर एक वी़डियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि कुछ मॉडल्स हवाई पट्टी पर खड़ी हैं और एक टर्बोप्रॉप उनके ठीक पीछे से उड़ान भरता है। टर्बोप्रॉप के हवा में पहुंचने पर हवाई पट्टी पर खड़ी मॉडल्स झुक जाती हैं।

वहीं इस वीडियो में शामिल एक मॉडल कह रही है कि हम यहां एक प्राइवेट हवाई पट्टी पर हैं और यहां पर एक प्लेन हमारा इंतजार कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्टंट को डीजीसीए(DGCA) सुरक्षा मानकों का उल्लंघन मान रही है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्टंट को लेकर एविएशन रेग्युलेटरी बॉडी डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने संज्ञान लिया है।

देखिए यह वीडियो:

ख़बरों के मुताबिक, डीजीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि रेग्युलेटर को गुरुवार की रात यह विडियो मिला और वह मामले की जांच कर रहा है। एक बार जांच पूरी हो जाए तब यह पता लग पाएगा कि इस विडियो को कहां और कब फिल्माया गया है।

समाचार एंजेसी ANI के मुताबिक, अधिकारियों का कहना है कि निजी विमान और मॉडल के समूह के खिलाफ जांच शुरू हो गई है।

Previous articleIndian scientists discover ‘Saraswati’ — a supercluster of galaxies
Next articleजुनैद हत्याकांड के बाद अब मैनपुरी में मुस्लिम परिवार को ट्रेन में बुरी तरह पीटा, महिलाओं से की छेड़छाड़, 3 गिरफ्तार