LIVE: भीड़ द्वारा की जा रही हत्याओं के खिलाफ ‘मानव सुरक्षा कानून’ का मसौदा तैयार, हो रहा अनावरण

0

धर्म और जाति के नाम पर भीड़ द्वारा देश भर में अलग-अलग जगहों पर की जा रही हत्याओं के खिलाफ आज (शुक्रवार) एक बार फिर दिल्ली में सामाजिक कार्यकर्ता आवाज उठा रहे हैं। यहां भीड़ द्वारा की जा रही हत्याओं के खिलाफ सरकार से ‘मानव सुरक्षा कानून’ (मासुका) बनाने के लिए एक मसौदा तैयार किया जा चुका है, जिसे सार्वजनिक किया जा रहा है।बता दें कि ‘मानव सुरक्षा कानूून’ का कई बड़ी हस्तियां समर्थन कर रही हैं, जिसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां, नेता सहित सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं। इस कानून के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर एक ऑनलाइन अभियान चला रही हैं, जिसे भारी संख्या में लोगों का समर्थन मिल रहा है। स्वरा के अलावा कांग्रेस सांसद शशि थरूर और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी एक वीडियो जारी कर इस कानून का समर्थन किया है।

(देखिए LIVE)

Previous articleVIDEO: Unveiling of Masuka law draft against mob lynching!
Next articleKashmiri youths can’t be dubbed as stone pelters: Saifuddin Soz