‘कास्टिंग काउच’ पर सांसद का विवादित बयान, बोले- ‘बुरी’ अभिनेत्रियां कर सकती हैं ‘बेड शेयर’

0

केरल के एक सांसद ने कास्टिंग काउच को लेकर बेहद विवादित बयान दिया है। उन्होंने अभिनेत्रियों को लेकर शर्मनाक बयान देते हुए कहा कि ‘बुरी’ अभिनेत्रियां अपनी मर्जी से ‘बेड शेयर’ कर सकती हैं। मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और सांसद इनोसेंट वरीद थेकेथला ने बुधवार(5 जुलाई) को कास्टिंग काउच और मलयालम सिनेमा को लेकर यह आपत्तिजनक बयान दिया है।

Picture- (Facebook)

केरल के प्रसिद्ध अभिनेता इनोसेंट ने दावा किया कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में ‘कास्टिंग काउच’ मौजूद नहीं है, और इस तरह की घटनाओं के लिए ‘बुरी महिलाएं’ जिम्मेदार हैं। सांसद ने कहा कि ‘बुरी’ अभिनेत्रियां अपनी मर्जी से ‘बेड शेयर’ कर सकती हैं। बता दें कि इनोसेंट केरल के चलाकुडी लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद हैं।

कास्टिंग काउच पर बात करते हुए इनोसेंट ने कहा कि हालांकि आज समय बहुत बदल चुका है। अगर किसी महिला के सामने कोई आपत्तिजनक प्रस्ताव आता है तो वह उसे मीडिया के सामने लाने में एक सेकंड भी नहीं लगाती है। सांसद ने कहा, ‘वे दिन लद गए। अगर उस तरह के प्रस्ताव आज किसी महिला के सामने आए तो वह उसे आप जैसे लोगों के साथ शेयर कर देती है। लेकिन अगर महिला ‘बुरी’ है तो वह ‘बेड शेयर’ कर सकती है।’

सांसद के विवादित बयान पर हंगामा होने के बाद अपने बयान को लेकर उन्होंने फेसबुक पर सफाई देते हुए लिखा- ‘मेरे कहे कुछ शब्दों का मीडिया ने गलत मतलब निकाल लिया। मेरे कहने का मतलब था कि अभिनेत्रियों के लिए फिल्म इंडस्ट्री का माहौल पहले से बेहतर हुआ है। एसोसिएशन महिलाओं के हक में आवाज उठाता रहेगा।’

 

 

 

Previous articleमां ने किया खुलासा, इसलिए PM मोदी से मुलाकात के समय प्रियंका चोपड़ा ने पहनी थी शॉर्ट ड्रेस
Next articleIAF plane crashes in Rajasthan’s Jodhpur, pilots safe