मंत्री जी ने बीयर को बताया ‘हेल्थ ड्रिंक’, बोले- मैं साबित कर दूंगा

0

आंध्र प्रदेश सरकार के एक मंत्रीजी ने बीयर को ‘हेल्थ ड्रिंक’ बताकर सुर्खियों में आ गए हैं। जी हां, आंध प्रदेश के आबकारी मंत्री के.एस जवाहर के लिए बीयर ‘हेल्थ ड्रिंक’ (स्वास्थकर पेय) है और वह इसे साबित करने को तैयार हैं। दरअसल, राज्‍य में नई शराब नीति लागू हो रही है, जिसको लेकर महिलाएं विरोध कर रही हैं।

प्रतीकात्मक फोटो।

नई शराब नीति पर महिलाओं द्वारा प्रदर्शन के बीच, उन्होंने एक टीवी समाचार चैनल से कथित रूप से कहा कि सरकार बीयर को ‘हेल्थ ड्रिंक’ के रूप में प्रचारित करेगी। जवाहर ने कल देर रात चैनल से कहा, ‘कौन कहता है कि बीयर हेल्थ ड्रिंक नहीं है? मैं यह साबित करने को तैयार हूं कि यह हेल्थ ड्रिंक है’।

हालांकि, जौहर ने यह भी कहा कि तेज शराब (हार्ड लिकर) का सेवन हानिकारक होता है। बता दें कि जौहर राज्य में कोव्वुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। इसी साल अप्रैल महीने में उन्हें राज्य सरकार में मंत्री पद पर शामिल किया गया था। सोशल मीडिया पर उनकी टिप्पणियों का वीडियो वायरल हो गया है।

वहीं, आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बीयर को ‘हेल्‍थ ड्रिंक’ के तौर पर प्रचारित करने के अभियान के बारे में अनभिज्ञता जताई है। इस बारे में एक अधिकारी ने कहा कि अगर बीयर एक ‘हेल्‍थ ड्रिंक’ है तो क्‍यों हमें इसे बनाने के लिए खास लाइसेंस की जरूरत पड़ती है। अगर ऐसा होता तो फिर यह किसी भी जनरल स्‍टोर पर मिलना चाहिए।

इस बयान के बाद से मंत्री जी की तरफ से कोई अन्य प्रतिक्रिया या सफाई नहीं दी गई है। लेकिन वे वायरल वीडियो में बीयर के फायदे बताते जरूर नजर आ रहे हैं। वहीं, PTI के मुताबिक, कथित रूप से उन्‍होंने मंगलवार को चैनल को एक व्‍हाट्सएप मैसेज भेजा है, जिसमें उन्होंने बीयर के सेहत से जुड़े 13 फायदे बताए थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री जी ने जो फायदे बताए हैं उनमे बीयर में कैंसर विरोधी तत्‍व होते हैं, हृदय रोगों का खतरा कम होता है, डिमेंशिया और कोरोनरी जैसी बीमारियो से बच सकते हैं इत्‍यादि शामिल है। वहीं, इन फायदों में यह भी शामिल था कि बीयर से डाइजेस्टिव सिस्‍टम सही रहता है, डायबिटीज को ठीक करता है और ज्‍यादा समय तक जवां बनाए रखने के तत्‍व भी शामिल होते हैं।

 

 

 

Previous articleचुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र सरकार को कानून बनाने की दी हिदायत
Next articleLet’s talk about Rape! Misusing our rights for personal egos, absolute slap to womanhood