डच PM ने हिंदी में ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी का किया स्वागत, लेकिन एक गलती की वजह से होना पड़ा ट्रोल

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के अपने दौरे को पूरा करके बुधवार(28 जून) को अपने देश लौट आए हैं। पीएम मोदी इस दौरे के दौरान पुर्तगाल, अमेरिका और नीदरलैंड की यात्रा पर गए थे। भारत पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया।

@MinPres

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश दौरे के आखिरी चरण में मंगलवार(27 जून) को नीदरलैंड पहुंचे। यहां उन्होंने नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट से मुलाकात की। इस दौरे की सबसे खास बात यह है कि मुलाकात से पहले डच पीएम ने हिंदी में ट्वीट कर पीएम मोदी का स्वागत किया और दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के लिए बधाई दी।

मार्क रूट द्वारा हिंदी में किए गए ट्वीट को भारतीयों ने खूब सराहा। देखते-देखते सोशल मीडिया पर उनका यह ट्वीट वायरल हो गया। लेकिन इस ट्वीट में मार्क ने अपने ट्वीट में शब्दों के बीच ‘स्पेस’ देना भूल गए, ऐसे में इसे पढ़ना काफी मुश्किल था। जिसे लेकर ट्विटर पर लोग एक से बढ़कर एक मजाकिया ट्वीट कर उनका मजाक उड़ाने लगे।

डच पीएम मोदी के स्वागत में लिखा है, ‘नीदरलैंड में आपका स्वागत है नरेंद्र मोदी, भारत और नीदरलैंड के 70 साल के द्विपक्षीय रिश्तों के साथ मैं हमारी बैठक के लिए बहुत उत्सुक हूं।’

‘स्पेस’ नहीं देने की गलती के बाद भी लोग हिंदी में लिखने के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं और डच पीएम का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। इस बीच कई यूजर्स डच पीएम रूट के ट्वीट में गलतियां भी ढूंढने में लगे हैं। हालांकि, बाद में रूट को अपनी गलती का अहसास हो गया, इसलिए उन्होंने अगली बार हिंदी ट्वीट में कोई गलती नहीं की।

लोगों ने ऐसे उड़ाया नीदरलैंड के पीएम का मजाक:-

https://twitter.com/Eaglesiar/status/879693052461305856?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.ndtv.com%2Foffbeat%2Fdutch-pm-mark-rutte-tweets-pm-narendra-modi-in-hindi-leaves-the-internet-confused-1717762

https://twitter.com/AdvancedMaushi/status/879674073537585152?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.ndtv.com%2Foffbeat%2Fdutch-pm-mark-rutte-tweets-pm-narendra-modi-in-hindi-leaves-the-internet-confused-1717762

Previous articleदो युवकों ने दिल्ली विधानसभा में किया हंगामा, सत्येंद्र जैन पर कागज फेंकने पर AAP विधायकों ने की पिटाई
Next articleVIDEO: सपा नेता आजम खान का विवादित बयान, भारतीय सुरक्षाबलों पर लगाए रेप के आरोप