दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर CBI ने मारा छापा

0
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई ने छापेमारी की है। हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि सीबीआई द्वारा यह छापेमारी किस संदर्भ में की है। फिलहाल सीबीआई के कई अधिकारी सिसोदिया के घर पर मौजूद हैं और कागजात खंगाल रहे हैं।
file photo

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी(AAP) सरकार के सोशल मीडिया अभियान ‘टॉक टू एके’ मामले में सिसोदिया से पूछताछ करने के लिए सीबीआई उनके घर पहुंची है। बता दें कि इससे पहले पिछले दिनों ‘टॉक टू एके’ कैंपेन में नियमों के कथित उल्लंघन और अनियमितताओं के आरोप में सीबीआइ ने सिसोदिया के खिलाफ प्राथमिक जांच दर्ज की थी।

इस मामले में सीबीआई सिसोदिया के खिलाफ जांच कर रही है। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक सीबीआई का कहना है कि वह सिसोदिया के घर रेड नहीं मारी है, बल्कि इस मामले में उनका बयान लेने के लिए उनके घर पहुंची है।
विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है:- 

 

Previous articleCBI reaches Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia’s residence
Next article1993 सीरियल बम विस्फोट मामले में अबू सलेम दोषी करार