हमेशा किसानों के हितों में बात करने वाली कर्नाटक सरकार ने किसानों को मुआवजा देकर किसानों के साथ भद्दा मजाक किया है। यहा पर प्रशासन ने किसानों के घाव पर मरहम लगाने की जगह नमक लगाने का काम किया है।
photo- ANI
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक के हुबली जिले में प्रशासनिक अधिकारियों ने तीन साल पहले सूखे से तबाह हुए इलाके के किसानों को अब मुआवजा दिया है लेकिन लगता है इस मुआवजे से उन्होंने किसानों का मजाक बनाया है।
मुआवजे के नाम पर यहां किसानों को महज एक रुपए से लेकर तीन हजार रुपए तक मुआवजा दिया गया है।
Karnataka: After 3 years of drought farmers in Hubli given crop loss compensation b/w Re.1 – Rs.3000, authorities say its a test transaction pic.twitter.com/pKL6wmkZ0n
— ANI (@ANI) June 9, 2017
अमर उजाला न्यूज़ वेबसाइट की ख़बर के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करके ये देखा गया कि किसानों को पैसा पहुंच रहा है या नहीं, असली मुआवजा को कुछ समय बाद आएगा।