ईराक की राजधानी बगदाद में आतंकियों ने आत्मघाती हमले को अंजाम दिया गया है, जिसमें लगभग 11 लोगों की मौत हो गई है जबकी कई घायल बताए जा रहे है।
प्रतिकात्मक फोटोमीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल यह हमले किसने किया है अभी तक इस बारे में किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है। ख़बरों के अनुसार, बगदाद में आतंकियों ने एक बाजार को अपना निशाना बनाया है।
Suicide bomber kills 11 at market south of Iraq's Baghdad, reports AFP quoting officials
— ANI (@ANI) June 9, 2017
गौरतलब है कि, इससे पहले भी इराक की राजधानी बगदाद और दक्षिणी शहर बसरा में आत्मघाती हमले को अंजाम दिया गया था, जिसमें करीब 35 लोगों की मौत हो गई वहीं दर्जनों लोग घायल हो गए थे। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने हमलों की जिम्मेदारी ली थी।