ईराक की राजधानी बगदाद में आत्मघाती हमले में 11 की मौत, कई घायल

0

ईराक की राजधानी बगदाद में आतंकियों ने आत्मघाती हमले को अंजाम दिया गया है, जिसमें लगभग 11 लोगों की मौत हो गई है जबकी कई घायल बताए जा रहे है।

प्रतिकात्मक फोटो

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल यह हमले किसने किया है अभी तक इस बारे में किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है।  ख़बरों के अनुसार, बगदाद में आतंकियों ने एक बाजार को अपना निशाना बनाया है।

गौरतलब है कि, इससे पहले भी इराक की राजधानी बगदाद और दक्षिणी शहर बसरा में आत्मघाती हमले को अंजाम दिया गया था, जिसमें करीब 35 लोगों की मौत हो गई वहीं दर्जनों लोग घायल हो गए थे। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने हमलों की जिम्मेदारी ली थी।

Previous articleआयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए आधार को पैन कार्ड से जोड़ना अनिवार्य नही
Next articleगुजरात मॉडल की खुली पोल, नर्मदा नदी की दीवारों में पड़ी दरारें, 15 दिन पहले ही PM मोदी ने किया था उद्घाटन