अफगानिस्तान: काबुल में भारतीय गेस्ट हाउस पर रॉकेट से हमला, सभी भारतीय सुरक्षित

0

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में ग्रीन ज़ोन में मौजूद भारतीय गेस्ट हाउस पर रॉकेट से हमला किया है। हालांकि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है, ये रॉकेट भारतीय गेस्ट हाउस के टेनिस कोर्ट में गिरा।

photo- Amar Ujala

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला सुबह करीब 11.15 बजे हुआ। हालांकि, हमले में किसी भारतीय को नुकसान नहीं पहुंचा और सभी सुरक्षित हैं। फिलहाल यह हमले किसने किया, अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ये हादसा ऐसे वक्त हुआ जब पूरी राजधानी में सुरक्षा हाई अलर्ट पर है।

जहां रॉकेट दागा गया बहै उसके करीब ही रेज़ोल्यूट सपोर्ट कंपाउंड भी है। गौरतलब है कि, इससे पहले 31 मई को राजधानी काबुल में भारतीय दूतावास के पास शक्तिशाली बम धमाका हुआ था। इस धमाके में करीब 150 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 325 से ज्यादा लोगों के घायल हो गये थे।

Previous articleRocket lands inside Indian Embassy in Kabul, no casualties
Next articleयोगी के दौरे से पहले अस्पताल में मरीजों के लिए लगवाए 20 कूलर, CM के जाते ही सब उठा ले गए अफसर