बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हाल ही में पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान अपने छोटे कपड़े को लेकर ट्रोल हुई थी लेकिन अब अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपने कपड़ो को सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है। हाल ही में इंटरनेशनल मैग्जीन मैक्सिम के लिए फोटोशूट में पहनी हुई ड्रेस के लिए दीपिका को सोशल मीडिया पर जमकर कोसा जा रहा है।
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है इसमें वह ब्लैक हील्स पहने और सफेद रंग का टू पीस ड्रेस में एक सोफे पर बैठकर पोज़ देती नज़र आ रही हैं। जैसे ही यह फोटो अपलोड हुई दीपिका को नेगेटिव कॉमेंट्स आने शुरू हो गए।
दीपिका ने अपने लुक को लाल लिपस्टिक और ब्लैक लाउबउटिन सैंडल से पूरा किया है। शेयर की गई फोटो में दीपिका काफी बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं। फोटो में दीपिका की ड्रेस छोटी है जिसे उनके फैंस पचा नहीं पा रहे हैं। इनमें न सिर्फ उनके रंग को निशाना बनाया गया, बल्कि उनके शरीर पर भी अभद्र कॉमेंट किए गए।
हालाकि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनके समर्थन में भी आए तो वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें गलत ठहराया। यही नहीं इंस्टाग्राम अकाउंट के आलावा ट्विटर अकाउंट पर भी दीपिका की इस ड्रेस को लेकर कई अपमानजनक टिप्पणियां की गई हैं।
Kaunsa paint lagaya hai ???
— Sanjay Dugar ??? (@dugarsanjays) June 7, 2017
, what is all this much of exposure about? You're losing your fan's respect towards you….!!! Get a life!
— Hashmat (@Hashmat50744796) June 7, 2017
Don't be a porn star. don't destroy your admiration which India has.
Reaching a level of dislike from an icon, is not a path to be followed!— Indomitable Indians (@Indomitable_ind) June 7, 2017
बता दें कि, इससे पहले आमिर खान की दंगल फिल्म में गीता फोगाट का किरदार निभाने वाली फातिमा सना शेख ने बुधवार (7 जून) को इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिकनी पहनी फोटो शेयर की थी इस तस्वीर में फातिमा ब्लैक बिकिनी में नज़र आ रही हैं। यह फोटो सोशल मीडिया में आने के बाद जहां कई फैंस ने उनकी तारीफ की तो वहीं कुछ ने रमजान के महीने में ऐसा करने पर सवाल भी खड़े किये।