CBSE ने 12वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए हैं, स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। इस साल CBSE से 12वीं क्लास के 10 लाख 98 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए हैं।
file photoमीडिया रिपोर्ट के अनुसार एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा की रक्षा गोपाल ने 99.6 फीसदी अंकों के साथ सीबीएसई टॉप किया है। दूसरे नंबर पर भूमि सावंत है जिन्होंने 99.4 फीसदी अंक प्राप्त किए है वहीं तीसरे नंबर पर आदित्य जैन हैं जिन्होंने 99.2 फीसदी नंबर प्राप्त किए है।
भूमि सावंत और आदित्य जैन, दोनों चंडीगढ़ के हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट cbseresults.nic.in पर आसानी से देख सकते हैं।
रिजल्ट घोषित होते ही रक्षा की मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है। वायरल हो रही मार्कशीट के अनुसार, रक्षा को इंग्लिश, पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में 100 प्रतिशत अंक मिले हैं। वहीं हिस्ट्री और साइकोलॉजी में 99 प्रतिशत अंक मिले।