भारतीय सेना की कार्रवाई से बौखलाया पाक, सियाचिन के नजदीक उड़ाए लड़ाकू विमान

0

नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान सेना पर भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। जिसके बाद पाक ने बुधवार(24 मई) को सियाचिन में भारत को तेवर दिखाए। पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने बुधवार सुबह सियाचिन ग्लेशियर के नजदीक उड़ान भरी, लेकिन भारतीय वायु सेना के सूत्रों ने कहा कि भारत के हवाईक्षेत्र का कोई उल्लंघन नहीं हुआ।पाक मीडिया ने दावा किया कि पाकिस्तानी वायुसेना (पीएएफ) के लड़ाकू विमानों ने बुधवार सुबह सियाचिन ग्लेशियर के नजदीक उड़ान भरी। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि पीएएफ के सभी अग्रिम परिचालन प्रतिष्ठानों को पूरी तरह परिचालित कर दिया गया है।

पीएएफ के विमानों की उड़ान अग्रिम प्रतिष्ठान को परिचालित किए जाने के बाद से अभ्यासों का हिस्सा है। हालांकि, भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तानी मीडिया के इस दावे को नकारा है। पाकिस्तानी एयरफोर्स ऐसे दावे सिर्फ अपने देश की जनता को खुश करने के लिए कह रहा है।

साथ ही भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने कहा कि भारत के हवाईक्षेत्र का कोई उल्लंघन नहीं हुआ। यह खबर भारतीय सेना की इस घोषणा के एक दिन बाद आई है कि उसने इस महीने के शुरू में नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के ठिकानों के खिलाफ ‘दंडात्मक हमले’ किए।

पाक मीडिया की ओर से दावा किया जा रहा है कि बुधवार को ही पाकिस्तानी वायुसेना के प्रमुख सोहैल अमान ने स्कर्दू में पीएफए की ओर से किए जा रहे अभ्यास में हिस्सा लिया है। उनके साथ वायुसेना के उच्चाधिकारी भी मौजूद थे। अमान ने इस दौरान अपनी वायुसेना के पायलटों और स्टाफ से मुलाकात की है। इतना ही नहीं पाक वायुसेना प्रमुख ने खुद भी मिराज फाइटर वायुसेना को उड़ाया है।

रिपोर्ट के अनुसार, अमान ने पायलटों और तकनीकी कर्मियों से मुलाकात की। लड़ाकू विमानों की एक स्क्वाड्रन ने उंचाई तथा कम उंचाई पर विमान उड़ाए। सियाचिन ग्लेशियर धरती पर सबसे उंचा युद्धक्षेत्र है। यह हिमालय पर्वत श्रृंखला में पूर्वी कारकोरम रेंज में स्थित है जहां भारत-पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा खत्म होती है।

Previous articleअब पाकिस्तान को सबक सिखाने की सोच रहा है भारत: अमेरिकी अधिकारी
Next articleED records Javed Akhtar’s statement in music royalty dispute case