ट्विटर ने मंगलवार(23 मई) को गायक अभिजीत भट्टाचार्य के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया। आक्रामक ट्वीट और खासकर महिलाओं के खिलाफ भद्दी टिप्पणियां करने के लिए उनका ट्विटर अकाउंट निलंबित किया गया है। सोशल मीडिया के यूजर्स द्वारा 58 वर्षीय गायक के खिलाफ अनुचित और अपमानजनक का प्रयोग करने की शिकायत के बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने यह कदम उठाया है।
इस बीच बॉलिवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम अब गायक अभिजीत के समर्थन में टि्वटर को छोड़ने का एलान कर दिया। अभिजीत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किए जाने से नाराज सोनू ने एक के बाद एक 24 ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं ट्विटर को छोड़ने जा रहा हूं। मेरे करीब 70 लाख फॉलोअर इससे मुझपर निराश और गुस्सा भी होंगे। लेकिन कुछ लोग इससे खुश भी होंगे।’
बता दें कि अभिजीत ने जेएनयू छात्रसंघ की नेता शेहला राशिद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद उनका ट्विटर अकाउंट मंगलवार को ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया। पीटीआई के अनुसार अभिजीत ने मंगलवार को महिलाओं से विरोधी कुछ ट्वीट किए जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। फिलहाल यह साफ नहीं कि ट्विटर ने इसे हमेशा के लिए बंद किया है या फिर यह अस्थाई है।
अभिजीत ने परेश के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा था कि अरुंधति को गोली मार दी जानी चाहिए। इसके साथ ही मंगलवार को जेएनयू छात्रसंघ की नेता शेहला राशिद के बीजेपी नेताओं के सेक्स रैकेट चलाने के आरोपों वाले ट्वीट्स का जवाब देते हुए उन्होंने शेहला के चरित्र को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किए।
इसको लेकर ट्विटर यूजर्स ने भी अभिजीत की इस हरकत को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की थी। कई यूजर्स ने अभिजीत के अकाउंट को बंद करने की मांग करते हुए ट्विटर पर उनके अकाउंट को रिपोर्ट भी किया था। इसके बाद अभिजीत को अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा और बाद में उनका अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया गया है। इसपर शेहला राशिद ने उनका समर्थन करने वाले लोगों का शुक्रिया भी किया है।
जिसके बाद अभिजीत के समर्थन में अब सोनू निगम खुलकर आ गए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि सच में? उन्होंने उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया? क्यों? 90 प्रतिशत लोगों के अकाउंट को बदतर कट्टरता की वजह से बंद कर दिया जाना चाहिए। गलत भाषा और धमकी।
इसके बाद सोनू निगम ने एक दो नहीं बल्िक कई ट्वीट्स की लाइन लगा दी और अभिजीत भट्टाचार्य के समर्थन में उतर गए। सोनू निगम ने अपने ट्वीट्स में कहा कि अभिजीत दा की भाषा गलत हो सकती है लेकिन क्या शेहला का बीजेपी का सेक्स रैकेट से जोड़ना उसके समर्थकों को उकसाने के लिए काफी नहीं था?
सोनू ने सोशल मीडिया और ट्विटर पर पक्षपात का आरोप लगाने हुए ट्विटर को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। सोनू ने अपने ट्वीट्स में कहा कि अगर अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड हुआ तो शेहला राशिद का क्यों नहीं?
उन्होंने कहा कि मेरा कोई मजहब नहीं है। मैं हर जगह सही का चुनाव करके अपने धर्म का पालन करता हूं। मैं न तो लेफ्ट से हूं और न राइट से।
सोनू निगम ने अपने ट्वीट्स की पूरी सीरीज में अपने पक्ष को पूरी तरह साफ करने की कोशिश करते हुए कहा है, ‘संतुलन कहा है? यह सब पूरी तरह एक तरफा क्यों है? ट्विटर पर हर कोई इतना नाराज क्यों है? क्यों किसी भी मुद्दे पर एक समझदारी भरा विमर्श नहीं हो सकता?’
सोनू निगम ने 25 ट्वीट्स की एक सीरीज कर इस मुद्दे पर अभिजीत का साथ दिया और इसे एकतरफा हरकत कहते हुए अभिजीत के समर्थन में अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट करने का एलान कर दिया है।
पहले भी विवादों में रहे अभिजीत
यह पहली बार नहीं है कि अभिजीत अपने विवादास्पद ट्वीट को लेकर चर्चा में रहे हों। इससे पहले उन्होंने पिछले साल मशहूर पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस अपमानजनक ट्वीट करने के लिए गायक की काफी आलोचना हुई थी।
स्वाति ने पिछले वर्ष जुलाई में उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर वह गिरफ्तार हुए थे। जमानत पर रिहा होते ही गायक रोने लगे थे। बहरहाल, उनका खेद ज्यादा समय तक नहीं टिका और गायक ने बाद में कहा कि अगर वह चाहें तो अपने शब्दों को दोहरा सकते हैं।