दिल्ली पुलिस ने AAP और BJP नेता सहित 13 अधिकारियों की हटाई सुरक्षा

0

देश की राजधानी दिल्ली पुलिस ने कुल 13 लोगों की सुरक्षा को हटा दिया है, जिनमें नेताओं के साथ कई बड़े अधिकारी शामिल है।

file photo

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने जिन लोगों का सुरक्षा हटाई है उसमें दिल्ली के मंत्री इमरान हुसैन, कांग्रेस के प्रवक्ता राशिद अल्वी, बीजेपी सांसद रमेश कौशिक के अलावा दिल्ली के दो प्रमुख सचिव पी के त्रिपाठी और के के शर्मा सहित दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल तेंजेद्र खन्ना समेत कई लोगों की सुरक्षा घटाई गई है।

ख़बरों के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने पुर्नसमीक्षा के बाद इन 13 लोगों की सुरक्षा हटाने का फैसला किया है। दिल्ली पुलिस हमेशा समय-समय पर लोगों को दी गई सभी सुरक्षाओं की समीक्षा करती रहती है। जब उसे लगता है कि जिन्हे उन्होंने सुरक्षा दी है उन्हे किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है तो वह सुरक्षा वापस ले लेती है। समीक्षा में इन लोगों को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं पाया गया है।

बता दें कि, इस समय दिल्ली पुलिस के पास 84 लोगों की सुरक्षा का जिम्मा था, लेकिन 13 लोगों की सुरक्षा हटाने के बाद अब ये आकड़ा 71 हो गया है। इस वक्त उन सभी लोगों को वाई की जगह एक्स कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है।

जानिए किन-किन लोगों की हटाई गई सुरक्षा

आम आदमी पार्टी के मंत्री इमरान खान।

भाजपा सांसद रमेश कौशिक।

कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी।

दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल तेंजेद्र खन्ना समेत कई लोगों की सुरक्षा हटाई गई है।

दिल्ली पुलिस के एक पूर्व आयुक्त और संयुक्त आयुक्त।

दिल्ली के दो पूर्व मुख्य सचिवों- पीके त्रिपाठी औऱ के के शर्मा।

Previous articleUP police book protesters for showing black flags to Yogi Adityanath
Next articlePolice case against Yeddyurappa for practising untouchability