भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले समाजसेवी अन्ना हजारे ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी को एक पत्र लिखकर उनका अभिनंदन किया है।
उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि, ख़बरों में सुना है कि, आप ‘राईट टू रिकॉल’ का कानून बनवाने के लिए संसद में एक बिल पेश करना चाहते में। अगर आप ऐसा बिल संसद में पेश करना चाहते है तो देश की जनता की तरफ से हम आपको अभिनंदन करते है, क्योंकि ऐसे कानून से देश में सही लोकतंत्र आने में मदद मिलेगा। साथ ही उन्होंने लिखा कि, आजादी के 59 साल में ऐसा बिल किसी ने संसद में नही लाया है, जो आप ला रहें है।
Honoured to have Shri Anna Hazare ji's support for the Right to Recall Bill that I had introduced in Parliament. pic.twitter.com/uZ4wtlbxaE
— Varun Gandhi (@varungandhi80) May 18, 2017
गौरतलब है कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के गुरु अन्ना हजारे इस समय केजरीवाल से नाराज चल रहे हैं।उन्होंने ये भी कहा है कि अरविन्द के खिलाफ करप्शन के चार्ज साबित हुए तो वो केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली में धरना भी देंगे, लेकिन इसी बीच अन्ना हजारे ने एक मुद्दे पर भाजपा सांसद वरुण गांधी का समर्थन किया है।
दरअसल, अन्ना हजारे लम्बे समय से ‘राईट टू रिकॉल’ की मांग करते रहे हैं। ‘लोकपाल’ के साथ ‘राईट टू रिकॉल’ और ‘राईट टू रिजेक्ट’ उनका प्रसिद्ध अजेंडा रहा है। साथ ही अन्ना ने कहा कि इसके साथ ही राईट टू रिजेक्ट का अधिकार भी होना चाहिए जिससे कोई भी गलत व्यक्ति का चयन होने के बाद उसे जनता के द्वारा हटाया जा सके।